script21 लाख 55 हजार 941 घरों को मिलेगा नल कनेक्शन | WATER SUPPLY DEPARTMENT JAIPUR JAL JIVAN MISSION | Patrika News
जयपुर

21 लाख 55 हजार 941 घरों को मिलेगा नल कनेक्शन

जलदाय विभाग (Water supply department) की जल जीवन मिशन (जेजेएम) (Jal Jivan Mission) के तहत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) (State level planning acceptance committee) की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जेजेएम के तहत 2178 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इससे प्रदेश के 9 हजार 765 गांवों में 21 लाख 55 हजार 941 घरों को नल कनेक्शन दिए जाएंगे।

जयपुरMar 26, 2021 / 07:45 pm

Girraj Sharma

21 लाख 55 हजार 941 घरों को मिलेगा नल कनेक्शन

21 लाख 55 हजार 941 घरों को मिलेगा नल कनेक्शन

21 लाख 55 हजार 941 घरों को मिलेगा नल कनेक्शन
— जल जीवन मिशन में 2178 परियोजनाएं मंजूर
— राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक में मिली मंजूरी
— प्रदेश के 9765 गांव शामिल, मिलेगा घर—घर नल कनेक्शन
जयपुर। जलदाय विभाग (Water supply department) की जल जीवन मिशन (जेजेएम) (Jal Jivan Mission) के तहत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) (State level planning acceptance committee) की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जेजेएम के तहत 2178 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इससे प्रदेश के 9 हजार 765 गांवों में 21 लाख 55 हजार 941 घरों को नल कनेक्शन दिए जाएंगे। जयपुर जिले के लिए 171 योजनाओं को मंजूरी दी गई, जिसमें 65 हजार 22 घरों में नल कनेक्शन दिए जाएंगे।
जलदाय विभाग में गत करीब डेढ माह में आयोजित एसएलएसएससी की यह चौथी बैठक थी। इसमें भारत सरकार में जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा राज्य में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सम्बंधित अधिकारी शामिल हुए। अतिरिक्त मुख्य सचिव पंत ने बताया कि बैठक में प्रदेश के 3765 गांवों के लिए क्षेत्रीय परियोजनाओं सहित 2133 सिंगल विलेज और स्माल मल्टी विलेज स्कीम को मंजूरी दी गई, इनसे 8 लाख 38 हजार 249 घरों में नल कनेक्शन दिए जाएंगे। मेजर प्रोजेक्ट्स के तहत 6 हजार गांवों के लिए 45 मल्टी विलेज स्कीम्स स्वीकृत की गई, इनसे 13 लाख 17 हजार 692 घरों में नल कनेक्शन होंगे।
जयपुर के लिए 171 योजनाओं को मंजूरी
सिंगल विलेज एवं स्माल मल्टी विलेज स्कीम्स के तहत जयपुर जिले के लिए 171 योजनाओं को मंजूरी दी गई, जिसमें 65 हजार 22 घरों में नल कनेक्शन दिए जाएंगे। वहीं एसएलएसएससी में मेजर प्रोजेक्ट्स के तहत स्वीकृत की गई मल्टी विलेज स्कीम्स में जयपुर जिले में बस्सी-बीसलपुर पेयजल आपूर्ति योजना के तहत बांसखो आईपीएस के 37 गांवों में 4744 नल कनैक्शन देने की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई।

Home / Jaipur / 21 लाख 55 हजार 941 घरों को मिलेगा नल कनेक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो