scriptहमने भारती भवन से आई चिटठ्ी के आधार पर नहीं लिए निर्णय | We did not take decision based on letter from Bharti Bhavan | Patrika News
जयपुर

हमने भारती भवन से आई चिटठ्ी के आधार पर नहीं लिए निर्णय

शिक्षा राज्य मंत्री ने किया भाजपा पर प्रहारकहा, कभी ड्रेस, साइकिल का रंग नहीं बदलाइस सत्र में आरटीई का पैसा नहीं दिया जाएगा

जयपुरDec 23, 2020 / 11:46 pm

Rakhi Hajela

We did not take decision based on letter from Bharti Bhavan

We did not take decision based on letter from Bharti Bhavan


शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि हमने कभी भारती भवन से आई चि_ी के आधार पर कोई निर्णय नहीं लिए। बुधवार को विभाग की दो साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा के विकास के लिए काम किया है कभी स्कूल ड्रेस, साइकिल आदि का रंग नहीं बदला। इस दौरान निजी स्कूलों को आरटीई के पैसा का भुगतान किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में उनका कहना था कि आरटीई के इस सत्र का पैसा निजी स्कूलों को नहीं दिया जाएगा। इस सत्र में कोविड के कारण स्कूल बंद रहे हैं, जब स्कूल खुले ही नहीं तो स्कूलों को आरटीई का पैसा देने का सवाल ही नहीं होता।
बंद नहीं की गई दूध वितरण योजना
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूध वितरण योजना बंद नहीं की गई है। हालांकि योजना को लेकर वह विभागीय अधिकारियों से समीक्षा कर रहे हैं। समीक्षा की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री स्तर तक पंहुचाई जाएगी। पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही फैसला लेंगे। कार्यक्रम में उन्होंने विभाग की दो साल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका होनहार राजस्थान का भी विमोचन किया।
अन्य उपलब्धियां भी गिनाई
: इन्सपायर अवॉर्ड में राजस्थान प्रथम
: नो बैग डे
: बस्ते का बोझ कम करना
: एनसीईआरटी कोर्स लागू करना
: आरटीई में प्रवेश के लिए न्यूनतम आय सीमा में वृद्धि एक लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख करना
: रीट : 31000 पदों के लिए 25 अप्रेल 2021 को परीक्षा।
: स्माइल प्रोजेक्ट से डिजिटल लर्निंग, शिक्षा वाणी, शिक्षा दर्शन से पढ़ाई
: 160 स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर
: कम्प्यूटर कैडर की सृजन प्रक्रियाधीन
: कार्य पुस्तिका का वितरण
: तबादला नीति
: स्टाफिंग पैटर्न
: आओ चले स्कूल कार्यक्रम
: 3.1 लाख शिक्षकों को शिक्षक पहचान पत्र वितरित
: मंत्रालयिक कार्मिकों को सम्मान स्वरूप 11000 रुपए की राशि।

Home / Jaipur / हमने भारती भवन से आई चिटठ्ी के आधार पर नहीं लिए निर्णय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो