scriptCES 2020 में वीयरेबल गैजेट्स और टेक्नोलॉजी का बोलबाला | Wearable gadgets and technology dominated at CES 2020 | Patrika News
जयपुर

CES 2020 में वीयरेबल गैजेट्स और टेक्नोलॉजी का बोलबाला

अमेरिका में चल रहे विश्व के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में इस साल वीयरेबल (पहन सकने वाले) गैजेट्स और टेक्नोलॉजी का बोलबाला है। इनके जरिये लोगों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रेरित किया जा रहा है तो वहीं कई तरह की बीमारियों की निगरानी और समय पर मदद पहुंचाने वाली तकनीक भी मुहैया करवाई जा रही है।

जयपुरJan 09, 2020 / 11:39 am

poonam shama

CES 2020 में वीयरेबल  गैजेट्स और टेक्नोलॉजी का बोलबाला

CES 2020 में वीयरेबल गैजेट्स और टेक्नोलॉजी का बोलबाला

इसके अलावा मनोरंजन से लेकर विभिन्न सुविधाओं को बढ़ाने वाली तकनीकें भी सीईएस में पेश की गई हैं।

नींद का प्रशिक्षण देता है हैच रिस्टोर लैंप
बिगड़ी जीवन शैली और वातावरण में भरपूर नींद लेना मुश्किल होता जा रहा है। इसे ध्यान में रख विशेष लैंप और वाइट नॉइस मशीन हैच रिस्टोर प्रस्तुत की
गई है। यह लैंप व्यक्ति की सोने की आदतों के मुताबिक रोशनी देता है। पढ़ते समय यह खुद पीली रोशनी, जागने के समय सफेद रोशनी और संगीत प्रस्तुत
करता है। इसकी निर्माता रेस्ट कंपनी का दावा है कि यह प्रकाश और संगीत मानव मस्तिष्क के संज्ञानात्मक व्यवहार विज्ञान का अध्ययन कर बनाए गए हैं।
ब्लड प्रेशर को भांप सकेंगे ईयरफोन
स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने वाले शरीर पर पहने जा सकने वाले गैजेट्स की मांग बढ़ी है। वेलनसैल कंपनी ने ब्लड प्रेशर मापने वाले ईयरफोन के प्रोटोटाइप
प्रस्तुत किए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक कान के जरिए रक्त के बहाव को सबसे बेहतर ढंग से मापा जा सकता है। वहीं, ईयरफोन काफी समय हमारे कान से
जुड़े रहते हैं, ऐसे में इनके जरिए ब्लड प्रेशर पर नजर रखी जा सकती है।
कलाई पर बंधी घड़ी रखेगी स्लीप एप्निया पर नजर
स्लीप एप्निया जैसे गंभीर रोग में रोगी पर निगरानी की खास जरूरत होती है। यह काम अब रिस्ट वॉच से भी हो सकेगा। इसके लिए वीथिंग कंपनी ने स्कैन वॉच
डिजाइन की है। इसमें लगे विशेष सेंसर से यह घड़ी शरीर में ऑक्सीजन की कमी को पकड़ सकती है और अलार्म से सूचित करती है। स्कैन वॉच नींद की
अवधि, गहराई और क्वालिटी का मूल्यांकन कर अंक देती है।
पैनासोनिक के अल्ट्रा एचडी वीआर ग्लास
पैनासोनिक कंपनी ने अल्ट्रा हाईडेफिनेशन क्षमता के कंटेंट देखने के लिए विशेष वर्चुअल रियलिटी ग्लास (चश्मे) जारी किए हैं। इनकी विशेषता यह है कि
इन्हें 5जी तकनीक को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Home / Jaipur / CES 2020 में वीयरेबल गैजेट्स और टेक्नोलॉजी का बोलबाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो