scriptमौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, शीतलहर से छूटी कंपकंपी, दो जिलों में तापमान माइनस में पहुंचा | Weather forecast cold rain temprature alert mausam vibhag in rajasthan | Patrika News
जयपुर

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, शीतलहर से छूटी कंपकंपी, दो जिलों में तापमान माइनस में पहुंचा

और उतरा पारा, शीतलहर ने ठिठुराया, माउंट आबू माइनस दो, फतेहपुर माइनस 0.8, 22 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे, नौ जगह पारा पांच डिग्री के कम, आज ऑरेंज अलर्ट

जयपुरJan 12, 2021 / 08:11 pm

pushpendra shekhawat

a3_1.jpg
विजय शर्मा / जयपुर। प्रदेश में मंगलवार को हाड कंपाऊ सर्दी का सितम जारी रहा। बीती रात से चल रही उत्तरी हवाओं की रफ्तार भले ही कम हो लेकिन तेज धूप के बावजूद सिहरन बनी रही। प्रदेश 33 जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई। सभी शहर 10 डिग्री से नीचे रहे। प्रदेश के 22 शहरों में तापमान गिर गया। वहीं, नौ शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक रहा।
प्रदेश में सर्वाधिक कम पारा माउंट आबू में माइनस दो डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा लगातार दूसरे दिन फतेहपुर में पारा माइनस में रहा। यहां न्यूनतम तापमान माइनस 0.8 डिग्री रहा। इसके अलावा शेखावाटी पूरी तरह के ठिठुरा। सीकर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री, चूरू में न्यूनतम तापमान दो डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग कहिन : आज ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार सीकर, भीलवाड़ा, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में तापमान में और गिरावट होगी। शीतलहर का असर रहेगा। इसके अलावा विभाग ने प्रदेश में 15 जनवरी तक शीतलहर चलने की चेतावनी दी है। 20 जनवरी से सर्दी में राहत मिलेगी।
इन शहरों में पारा पांच डिग्री तक
माउंट आबू : माइनस 2
फतेहपुर : माइनस 0.8
चूरू : 2
सीकर : 1.5
गंगानगर : 4
भीलवाड़ा : 4
पिलानी : 4.1
अजमेर : 4.4
वनस्थली : 5

इन शहरों में 10 डिग्री तक पारा
अलवर : 7.6
जयपुर : 7
कोटा : 8.2
सवाईमाधोपुर : 5.5
बूंदी : 7.4
चित्तौडगढ़ : 6.2
डबोक : 7.4
बाड़मेर : 8.7
एरिन रोड : 6.6
जैसलमेर : 5.9
जोधपुर : 6.2
फलौदी : 6.6
बीकानेर : 6

Home / Jaipur / मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, शीतलहर से छूटी कंपकंपी, दो जिलों में तापमान माइनस में पहुंचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो