scriptWEATHER- तापमान में कमी लेकिन गर्मी से राहत नहीं | Weather Forecast#rajasthan weather#winter in rajasthan | Patrika News
जयपुर

WEATHER- तापमान में कमी लेकिन गर्मी से राहत नहीं

WEATHER NEWS-नौतपा से पहले प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। शनिवार शाम बदले मौसम के बाद रविवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई लेकिन गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिल सकी।

जयपुरMay 22, 2022 / 10:58 pm

Rakhi Hajela

WEATHER- तापमान में कमी लेकिन गर्मी से राहत नहीं

WEATHER- तापमान में कमी लेकिन गर्मी से राहत नहीं

नौतपा से पहले बदला मौसम
तापमान में कमी लेकिन गर्मी से राहत नहीं
गर्मी केसाथ उमस से किया बेहाल
नौतपा से पहले प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। शनिवार शाम बदले मौसम के बाद रविवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई लेकिन गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिल सकी। तेज धूप और उमस से आमजन परेशान होते रहे। धूप और रविवार होने के कारण दिन में सडक़े सूनी रही। मौसम विभाग की माने तो अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, धौलपुर, दौसा, जयपुर, करौली सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा में मेघगर्जन के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। वहीं अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा में कहीं कहीं ओले पडऩे का ऑरेंज अलर्ट भी दिया गया है। इसके साथ ही अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झुंझुनू, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं। मंगलवार को अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां,धौलपुर, चित्तौडगढ़़, दौसा, जयपुर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, झालावाड़, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है।इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
तापमान की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश जिलों के पारे में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में दिन का सबसे अधिक तापमान डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर की बात करें तो जयपुर का दिन का पारा डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 39.0…………. 27.5
अलवर 41.8……………………….. 25.4
बाड़मेर 44.2…………………….. 27.9
बीकानेर 43.0……………………… 28.8
बूंदी 41.3…………………………….. 31.0
चित्तौडगढ़़ 39.8………………….. 27.7
चूरू 43.4…………………. 25.0
जयपुर 41.6…………….. 26.8
जैसलमेर 45.0……………………….. 26.3
जालौर 40.7…………………………. 28.1
जोधपुर 39.2………………… 27.9
कोटा 42.0……………………. 30.5
पिलानी 42.5…………………. 24.4
सीकर 40.0………………….. 23.5
श्रीगंगानगर 44.8…………………… 28.4
टोंक…………………………… 29.0
उदयपुर 36.0………………. 27.0

Home / Jaipur / WEATHER- तापमान में कमी लेकिन गर्मी से राहत नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो