scriptHot weather in Rajasthan: विक्षोभ का दो दिन साया… गर्मी से राहत की उम्मीद | weather forcast in rajasthan | Patrika News
जयपुर

Hot weather in Rajasthan: विक्षोभ का दो दिन साया… गर्मी से राहत की उम्मीद

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के आज से सक्रिय होने के आसार, जयपुर समेत 4 संभागों में हल्की बारिश संभव, पश्चिमी जिलों में अब भी गर्मी के तीखे तेवर

जयपुरMar 29, 2024 / 10:57 am

anand yadav

WeatheR in Rajasthan : सप्ताहभर पारे में उतार चढ़ाव फिर गर्मी पकड़ेगी रफ्तार

WeatheR in Rajasthan : सप्ताहभर पारे में उतार चढ़ाव फिर गर्मी पकड़ेगी रफ्तार

जयपुर। राजधानी समेत चार संभागों में अगले दो दिन गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम केंद्र ने प्रदेश के उत्तरी इलाकों में आज और कल एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। जिसके चलते जयपुर समेत 4 संभागों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने व बादल छाए रहने पर गर्मी से आंशिक राहत मिलने की संभावना जताई है।
इन जिलों में आज और कल बारिश संभव
मौसम केंद्र ने विक्षोभ के असर से आज अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में कहीं कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं कल अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
रात में पारा स्थिर लेकिन मौसम में गर्माहट
बीती रात प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। हालांकि पारा औसत से ज्यादा रहने पर रात में भी लोगों को मौसम में गर्माहट महसूस हुई। दिन में तेज हवा चलने के बाद भी धूप की तपिश का असर बरकरार रहा। बीती रात राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो मैदानी इलाकों में सर्वाधिक रहा है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
बीती रात अजमेर 24.1, भीलवाड़ा 19.8, अलवर 20.6, पिलानी और सीकर 19, कोटा 26.2, चित्तौड़ 21, डबोक 19.6, धौलपुर 21.6, अंता बारां 20.5, डूंगरपुर 24.9, सिरोही 20.6, फतेहपुर 18.2, करौली 20.5, बाड़मेर 26, जैसलमेर 21.5, जोधपुर शहर 24.1, फलोदी 25.8, बीकानेर 21.7, चूरू 20.6, श्रीगंगानगर 17.9, संगरिया 16.8 और जालोर में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Home / Jaipur / Hot weather in Rajasthan: विक्षोभ का दो दिन साया… गर्मी से राहत की उम्मीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो