scriptWeather News- प्रदेश के 15 शहरों का पारा 40 डिग्री पार | Weather News- Mercury of 15 cities of the state crosses 40 degrees | Patrika News
जयपुर

Weather News- प्रदेश के 15 शहरों का पारा 40 डिग्री पार

तप रहा प्रदेशभरतपुर 43.3 डिग्री, करौली 4.32 डिग्रीश्रीगंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर में तेज अंधड़ से जनजीवन प्रभावित

जयपुरApr 06, 2021 / 07:59 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 6अप्रेल
प्रदेश में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। मंगलवार को श्रीगंगानगर में तेज अंधड़ से जनजीवन प्रभावित हुआ। इसी प्रकार बीकानेर और जैसलमेर में भी धूल भरी आंधी चली। श्रीगंगानगर में 46 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ आया तो जैसलमेर में इसकी रफ्तार 28 किलोमीटर प्रति घंटा और बीकानेर में 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही।मंगलवार को प्रदेश के 15 जिलों का दिन का तापमान 40 डिग्री और इससे अधिक रहा। इनमें करौली और भरतपुर का तापमान तो 43 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया। इन शहरों का न्यूनत पारा भी कम नहीं है। जयपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। करौली का अधिकतम तापमान 43.2 तो न्यूनतम 26 डिग्री से अधिक रहा। प्रदेश में जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर,बीकानेर चूरू, भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौडगढ़़, फलौदी, सवाई माधोपुर भरतपुर, धौलपुर और करौली का दिन का तापमान 40.0 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश में भरतपुर का तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो प्रदेश में सबसे अधिक है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तरी पश्चिम राजस्थान में परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जिसके चलते तापमान गर्म हो रहा है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में आंधी की संभावना जताई है। पारा बढऩे का असर आम जीवन पर नजर आने लगा है। रात को कूलर चलना शुरू हो चुके हैं तो दिन में तो इनके बिना गुजारा ही नहीं हो रहा।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 39.5 27.4
जयपुर 40.6 26.8
कोटा 42.6 26.4
डबोक 39.0 23.2
बाड़मेर 40.8 25.2
जैसलमेर 40.0 23.2
जोधपुर 40.3 23.4
बीकानेर 40.2 24.0
चूरू 41.8 21.6
श्रीगंगानगर 36.2 20.5
भीलवाड़ा 40.5 17.4
अलवर 42.1 21.2
सीकर 39.0 21.0
चित्तौडगढ़़ 41.8 20.3
फलौदी 41.4 26.2
सवाई माधोपुर 42.0 21.3
भरतपुर 43.3 22.0
धौलपुर 42.5 23.0
करौली 43.2 26.2

Home / Jaipur / Weather News- प्रदेश के 15 शहरों का पारा 40 डिग्री पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो