Weather News : फिर बदला मौसम का मिजाज
तापमान में आई गिरावट

प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। राजधानी जयपुर समेत विभिन्न जगहों पर तापमान में हल्की गिरावट रिकॉर्ड की गई। जयपुर में आज सुबह बादलों की आवाजाही रही। हालांकि इसके बाद धूप निकली। राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कल की तुलना में 1.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी दिन के तापमान में कमी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम फिलहाल शुष्क रहेगा। दोपहर में तेज धूप के कारण लगातार पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 29.4 14.9
जयपुर 29.6 14.8
कोटा 28.5 14.3
डबोक 29.2 11.2
बाड़मेर 33.9 17.0
जैसलमेर 32.0 12.8
जोधपुर 31.2 13.7
बीकानेर 30.8 15.7
चूरू 29.3 10.0
श्रीगंगानगर 25.8 11.1
भीलवाड़ा 30.1 10.0
वनस्थली 30.6
अलवर 27.8 12.8
पिलानी 27.5 10.1
सीकर 26.5 8.5
चित्तौडगढ़़ 31.4 12.2
फलौदी 24.8 14.2
भरतपुर 29.6 12.3
धौलपुर 28.1 11.5
सवाई माधोपुर 29.5 14.2
करौली 30.0 13.5
फायर चैयरमेन ने किया माॅल्स के फायर सिस्टमों का निरीक्षण, कई उपकरण खराब मिले
जयपुर।
नगर निगम ग्रेटर जयपुर की फायर समिति के चैयरमेन पारस जैन ने बुधवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारिया और फायर शाखा के अन्य अधिकारियों के साथ शहर में क्रिस्टल कोर्ट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, ओके प्लस, मानसरोवर प्लाजा आदि माॅल्स में निरीक्षण कर फायर सिस्टम का निरीक्षण किया। इस दौरान फायर सिस्टम के कई उपकरण सुचारू हालात में नहीं मिले। चैयरमेन ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि इन माॅल्स के संचालकों/प्रबन्धकों को नोटिस देकर खराब उपकरणों को दुरुस्त करवाना और फायर सिस्टम को सुचारू करवाना सुनिश्चित करें। इसके बावजूद भी यदि प्रबन्धकों द्वारा फायर सिस्टम सुचारू नहीं किया जाए तो उसकी फायर एनओसी रद्द की जाए। इससे पूर्व उन्होंने नगर निगम में फायर शाखा के अधिकारियों और समिति के सदस्यों की बैठक ली।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज