झमाझम बरसात का दौर थमा, दिन के पारे में बढ़ोतरी संभव
जयपुरPublished: Sep 26, 2022 09:16:31 pm
राजस्थान में अब झमाझम बरसात का दौर थम चुका है और दिन में तेज धूप और गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान में चल रहे भारी बारिश में अब कमी आएगी। आगामी तीन चार दिन पूर्वी राजस्थान में केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।


झमाझम बरसात का दौर थमा, दिन के पारे में बढ़ोतरी संभव
राजस्थान में अब झमाझम बरसात का दौर थम चुका है और दिन में तेज धूप और गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान में चल रहे भारी बारिश में अब कमी आएगी। आगामी तीन चार दिन पूर्वी राजस्थान में केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा, साथ ही तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है। मंगलवार को राजधानी जयपुर में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33.0 डिग्री और 24.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
तापमान में हुई बढ़ोतरी
बरसात का दौर समाप्त होने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न भागों में दिन के पारे मं बढ़ोतरी का दौर भी शुरू हो गया है। सोमवार को दिन के पारे में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई। अजमेर के दिन के तापमान में 1.1 डिग्री,अलवर 3.0 डिग्री, जयपुर 1.0 डिग्री, पिलानी 2.0 डिग्री, सीकर 1.5 डिग्री, डबोक 1.0 डिग्री, बाड़मेर में 1.4 डिग्री, जोधपुर 2.0 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.5............ 22.5
भीलवाड़ा 32.8.......... 21.4
वनस्थली......................23.8
अलवर 32.5.............. 23.8
जयपुर 32.3................ 24.8
पिलानी 34.9............... 23.7
सीकर 34.0............... 22.0
कोटा 33.6................ 23.2
बूंदी 33.7.................. 23.4
चित्तौडगढ़़ 32.8..........21.4
डबोक 32.4...............20.6
बाड़मेर 35.5..............25.5
जैसलमेर 35.2............23.8
जोधपुर 35.0...............23.8
फलौदी 37.2.................25.4
बीकानेर 36.5............... 23.0
चूरू 34.4.......................22.5
श्रीगंगानगर 35.1.................. 24.9
धौलपुर 34.1.............. 25.0
नागौर 35.6.............. 21.8
टोंक 34.7.......... 24.3
अंता 33.3................ 23.4
डूंगरपुर 35.0.................... 21.6
संगरिया 34.5
जालौर 36.3.......... 21.5
सिरोही 37.4............. 21.9
सवाई माधोपुर 33.6
करौली 33.9............. 24.3
बांसवाड़ा 33.2............. 23.4