scriptVIDEO: राजस्थान में इसी सप्ताह बारिश और ओलावृष्टि, अगले सप्ताह फिर से शीतलहर का कहर | Weather Update, Rain and hailstorm in Rajasthan this week, cold wave | Patrika News
जयपुर

VIDEO: राजस्थान में इसी सप्ताह बारिश और ओलावृष्टि, अगले सप्ताह फिर से शीतलहर का कहर

Weather Update In Rajasthan: राजस्थान में इसी सप्ताह बारिश और ओलावृष्टि होगी। इसके बाद फिर से शीतलहर का कहर शुरू होगा। माना जा रहा है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में भी सर्दी का जोर रहेगा।

जयपुरJan 19, 2022 / 03:56 pm

Vinod Chauhan

Weather Update In Rajasthan: राजस्थान में इसी सप्ताह बारिश और ओलावृष्टि होगी। इसके बाद फिर से शीतलहर का कहर शुरू होगा। माना जा रहा है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में भी सर्दी का जोर रहेगा। मौसम विभाग की माने तो तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम लगातार बना रहेगा। उधर, गुरुवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है।

यूं चलेगा बारिश व ओलावृष्टि का दौर
राजस्थान में 21 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएगा और इसके चलते तीन दिन तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो बारिश का सर्वाधिक असर 22 जनवरी को रहेगा, इस दौरान सभी सातों संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 22 जनवरी को ही कई जिलों में ओलावृष्टि होगी, जिसके चलते फसलों को नुकसान भी हो सकता है। 23 जनवरी को भी दो संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई जा रही है। उधर, 24 व 25 जनवरी को प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप रहेगा, जिसके चलते एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ जाएगी।

सातों संभागों में होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। ऐसे में राजस्थान में इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 21 जनवरी की रात से दिखाई देगा और 22 जनवरी को असर सबसे अधिक रहेगा। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 21 व 22 जनवरी को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश होगी। 22 जनवरी को मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 23 जनवरी को भी बारिश का योग बन रहा है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

इन जिलों में होगी ओलावृष्टि
मौसम विभाग की माने तो 22 जनवरी को जयपुर, झुंझनूं, सीकर, अलवर और चूरू जिले में कहींं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।

 

https://youtu.be/l5KbXypMX3k

क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान
19 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना।
20 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना।
21 जनवरी को सवेरे कोहरा रहने और दिन में आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
22 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
23 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना।
24 जनवरी को शीतलहर की संभावना है।
25 जनवरी को शीतलहर की संभावना है।

तीन दिन बारिश का अलर्ट
21 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
22 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
23 जनवरी को भरतपुर और जयपुर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।

राजस्थान में न्यूनतम व अधिकतम तापमान (बुधवार सवेरे 8.30 बजे तक)
अजमेर 22.4…………… 9.1
बाड़मेर 26.4……………. 12.6
बीकानेर 20.4……………….. 10.0
चूरू 18.7……………… 7.1
जयपुर 22.0………………. 8.5
जैसलमेर 22.6……………… 12.5
जोधपुर 24.0……………………… 11.0
कोटा 18.0…………………… 7.0
श्रीगंगानगर 17.2……………….. 9.0
डबोक 24.8……………… 7.6
भीलवाड़ा 21.2………… 5.6
वनस्थली…………………… 5.3
अलवर 17.0………………. 6.8
पिलानी 17.8…………… 7.5
सीकर 19.0……………. 5.8
चित्तौडगढ़़ 21.1……………… 5.6
सवाई माधोपुर 18.2…………… 5.0
धौलपुर 13.2………….. 7.4
करौली 14.7……….. 3.9
नागौर 22.0…………… 8.7
टोंक 19.2…………. 6.7
बूंदी 18.5……………… 4.9
चित्तौडगढ़़ 21.0…………. 5.7
अंता बारां 14.6…………….. 4.1
डूंगरपुर ………………… 10.3
हनुमानगढ़ 16.3…………. 7.1
जालौर 26.4……………. 11.6
सिरोही 25.7…………….. 10.1
फतेहपुर 19.5……………. 4.9

Home / Jaipur / VIDEO: राजस्थान में इसी सप्ताह बारिश और ओलावृष्टि, अगले सप्ताह फिर से शीतलहर का कहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो