scriptराजस्थान में 5 दिन बारिश का योग, 5 संभाग भीगेंगे, पढ़े पूरी खबर | weather update, rain in Rajasthan for 5 days | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 5 दिन बारिश का योग, 5 संभाग भीगेंगे, पढ़े पूरी खबर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नए साल के दौरन भी सर्दी का सितम जारी रहेगा। अगले सप्ताह बारिश और मावठ होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो 4 से 8 जनवरी तक बारिश की संभावना है।

जयपुरJan 01, 2022 / 04:16 pm

Vinod Chauhan

rain_in_rajasthan_6900232_835x547-m_1.jpg

 

जयपुर। Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नए साल के दौरन भी सर्दी का सितम जारी रहेगा। अगले सप्ताह बारिश और मावठ होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो 4 से 8 जनवरी तक बारिश की संभावना है। ऐसे मे एक या दो दिन तक राजस्थान के 50 प्रतिशत हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, जिसके चलते दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है। हालाकि अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। 2 और 3 जनवरी की बात करें तो प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 4 जनवरी से दिखना शुरू हो जाएगा। राजस्थान में 4 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। 5 जनवरी को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम दर्जे की बारिश होगी। बारिश का जोर 6 जनवरी तक रहेगा और 7 व 8 जनवरी को भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 3 जनवरी से रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने लगेगी, जबकि 4 जनवरी से दिन का तापमान गिरने से सर्दी का अहसास ज्यादा होने लगेगा। माना जा रहा है कि दिन में शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ जाएगी।

यूं रहा न्यूनतम तापमान
राजस्थान में बीते 24 घंटे की बात करें तो शनिवार सवेरे 8.30 बजे तक अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा है। फतेहपुर में 1.8, हनुमानगढ़ में 2.5, करौली में 3.0, अलवर में 4.5, सवाईमाधोपुर में 6.7, सिरोही में 9.4, जाालौर में 10.3, चित्तौड़गढ़ में 10.2, डूंगरपुर में 13.2, बूंंदी में 8.7, टोंक में 14.9, चूरू में 2.8, गंगानगर में 5.3, नागौर में 4.8, धोलपुर में 6.8, बीकानेर में 8.9, फलौदी में 6.8, जोधपुर में 9.8, जैसलमेर में 8.3, सीकर में 3.5, पिलानी में 4.6, भीलवाड़ा में 7.4 और अजमेर का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया है।

Home / Jaipur / राजस्थान में 5 दिन बारिश का योग, 5 संभाग भीगेंगे, पढ़े पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो