इन सबसे आगे पश्चिमी राजस्थान
गर्मी की बात करें तो राजस्थान का पश्चिमी इलाका सबसे आगे चल रहा है। उत्तर-पश्चिमी भारत के अन्य राज्यों में भी अति लू का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन कहीं भी ऑरेंज अलर्ट की बात नहीं की जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की माने तो 8 अप्रेल तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है, इसमें अकेला पश्चिमी राजस्थान ही ऐसा है जहां लू का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में लू का यलो अलर्ट रहेगा। वहीं, उत्तराखंड में तो लू की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। राजस्थान में सप्ताहभर तक पश्चिमी हवाओं का जोर रहने की संभावना है।
कहां क्या स्थिति रहेगी
भारत मौसम विज्ञान विभाग की माने तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व पूर्वी राजस्थान में 4 व 5 अप्रेल को अति लू का यलो अलर्ट रहेगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान में अति लू का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 व 5 अप्रेल को लू का असर रहने की संभावना है। जबकि 6 से 8 अप्रेल तक पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर लू का यलो अलर्ट रहेगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में 4 अप्रेल सवेरे तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.4............... 22.5
भीलवाड़ा ........................ 17.2
वनस्थली 42.2.......... 18.9
अलवर 40.8.............. 17.6
जयपुर 40.4................. 23.8
पिलानी 42.0............ 20.4
सीकर 39.0............ 20.0
कोटा 41.6............ 23.1
बूंदी .................. 20.5
डबोक 40.2.............. 19.4
बाड़मेर 43.5............ 28.5
जैसलमेर 42.0.............. 24.9
जोधपुर 41.7........... 22.1
फलौदी 42.4............ 28.4
बीकानेर 41.6..........23.0
चूरू 41.7.............19.0
श्रीगंगानगर 41.5............. 19.3
धौलपुर 43.3............. 22.6
नागौर 41.8......... 20.0
टोंक 42.4......... 23.9
अंता 42.6........... 16.4
चित्तौडगढ़़ 40.6............. 16.2
डूंगरपुर 42.2.............. 23.3
संगरिया 41.1............ 13.6
जालौर 43.1............... 24.5
सिरोही 41.1................. 24.3
फतेहपुर................ 15.5
करौली 42.9......... 17.1
बांसवाड़ा 42.4.......... 26.4