scriptWeather Updates : 22 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम | Weather Updates: 22 cities with temperatures below 10 degrees | Patrika News
जयपुर

Weather Updates : 22 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम

11 शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम हुआ रिकॉर्डमाउंट आबू और फतेहपुर जमे, पारा माइनस एक डिग्री परश्रीगंगानगर में 0.2 डिग्री, सीकर 1.5 डिग्री और भीलवाड़ा 1.8 डिग्री सेल्सियस

जयपुरJan 13, 2021 / 09:34 pm

Rakhi Hajela


प्रदेश में सर्दी का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। बुधवार को भी ठिठुरन की स्थिति बनी रही और 22 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम रहा। इनमें 11 शहर ऐसे रहे जहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर और माउंट आबू में माइनस एक डिग्री रिकॉर्ड किया गया। श्रीगंगानगर में 0.2 डिग्री, सीकर 1.5 डिग्री और भीलवाड़ा 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए।
आठ शहरों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 14 से 16 जनवरी तक आठ जिलों में अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही घने कोहरे की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि सर्द हवाएं ठंड बढ़ा सकती हैं। कोल्ड डे की स्थिति में रात के साथ दिन में भी सर्दी का अहसास अधिक रहेगा। इस मौसम में दृश्यता 500 मीटर से कम हो सकती है इसलिए ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतें।
इन शहरों का तापमान रहा पांच डिग्री से कम
फतेहपुर माइनस 1.0
माउंट आबू माइनस 1.0
श्रीगंगानगर 0.2
भीलवाड़ा 1.8
सीकर 1.5
चूरू 2.2
पिलानी 2.9
चित्तौडगढ़़ 3.5
अजमेर 4.8
डबोक 4.2
इन शहरों का तापमान रहा 10 डिग्री से कम
जयपुर 6.6
कोटा 7.8
बाड़मेर 9.1
जैसलमेर 6.6
जोधपुर 6.5
बीकानेर 7.3
अलवर 6.8
फलौदी 6.6

Home / Jaipur / Weather Updates : 22 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो