scriptWeather Updates : 8 शहरों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक | Weather Updates: 8 cities maximum temperature over 25 degree Celsius | Patrika News
जयपुर

Weather Updates : 8 शहरों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक

बढ़ रहा है दिन का तापमान

जयपुरJan 16, 2021 / 08:59 pm

Rakhi Hajela


8 शहरों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक
उत्तरी भागों में बरकरार है सर्दी
माउंट आबू 2 डिग्री सेल्सियस
5 जिलों में 19 जनवरी तक घने कोहरे का यलो अलर्ट
प्रदेश में सर्दी के तेवर अब कुछ ढीले पडऩे शुरू हो गए हैं। प्रदेश के आठ शहरों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा लेकिन प्रदेश के उत्तरी भागों में अभी भी सर्दी का असर बना हुआ है। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान अब भी 2 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।
वहीं राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री और अधिकतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन में धूप की तेजी के कारण हल्की गर्मी का अहसास बना रहा। यही स्थिति प्रदेश के अन्य शहरों भीलवाड़ा, फलौदी, उदयपुर, जोधपुर, चित्तौडगढ़़ आदि की रही। जहां दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक 17 जनवरी से 19 जनवरी तक झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में घने कोहरे की संभावना है। 20 जनवरी से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
माउंट आबू 2.0
अजमेर 27.9 9.6
जयपुर 26.6 8.6
कोटा 24.0 10.
डबोक 26.6 9.1
जैसलमेर 22.0 6.0
जोधपुर 29.1 11.5
बीकानेर 22.0 5.6
चूरू 20.9 4.0
श्रीगंगानगर 13.3 5.1
भीलवाड़ा 24.7 8.6
वनस्थली 25.6 8.1
पिलानी 19.2 3.5
सीकर 23.0 5.0
चित्तौडगढ़़ 27.6 9.0
फलौदी 27.2 8.8

Home / Jaipur / Weather Updates : 8 शहरों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो