scriptWeather Alert : राजस्थान में 27 से फिर बदलेगा मौसम, बरसेंगी राहत की फुहारें | Weather will change again from 27 in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Alert : राजस्थान में 27 से फिर बदलेगा मौसम, बरसेंगी राहत की फुहारें

Weather Alert : राजस्थान में मई का दूसरा पखवाड़ा लू से राहत दे रहा है। राज्य में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर 25 मई को खत्म होने की संभावना है। लेकिन इसके 48 घंटे के भीतर ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और राजस्थान के कुछ जिलों में राहत की फुहारें बरसेंगी।

जयपुरMay 24, 2022 / 12:34 pm

Vinod Chauhan

badal_5851875_835x547-m_7387275-m.jpg

Weather Alert : राजस्थान में मई का दूसरा पखवाड़ा लू से राहत दे रहा है। राज्य में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर 25 मई को खत्म होने की संभावना है। लेकिन इसके 48 घंटे के भीतर ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और राजस्थान के कुछ जिलों में राहत की फुहारें बरसेंगी। बतादें कि बीते सालों के दौरान मई के अंतिम सप्ताह में ही गर्मी जोर दिखाती रही है, लेकिन इस बार राहत की बारिश प्रदेशवासियों को सुकून दे रही है।

दो दिन रहेगा असर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि इस माह चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके हैं और पांचवा 27 मई से असर दिखाएगा, जिसके चलते पूर्वी राजस्थान के जिलों में मेघगर्जन के साथ आंधी-अंधड़ और हल्की बारिश व बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। दो दिन तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा और उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी।

18 जिलों में बारिश दर्ज
राजस्थान में बदले मौसम के मिजाज के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान 18 जिलों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो बूंदी में सबसे अधिक 18 एमएम बारिश दर्ज की गई है। अजमेर में 15.2 एमएम, जयपुर में 16.4, अलवर में 9.8, वनस्थली में 1.8, पिलानी में 7.3, सीकर में 10, कोटा में 4.7, चित्तौड़गढ़ में 3.0, चूरू में 15.8, धौलपुर में 2.5, नागौर में 2.0, हनुमानगढ़ में 12.5 और करौली में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई। बतादें कि मंगलवार को भी प्रदेश में आंधी-अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा।

न्यूनतम तापमान ने तोड़ा रेकाॅर्ड
पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीती रात आंधी-अंधड़ और तेज बारिश के कारण रात के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। तापमान 10 डिग्री तक गिर गया। बतादें कि बीती रात जयपुर में भी तेज बारिश के साथ अंधड़ आया था, जिसके चलते तापमान 18.9 डिग्री दर्ज किया गया है। पिछले 10 साल में यह सबसे कम रहा है। उधर, चूरू में पिछले तीन साल के दौरान सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो