जयपुर

दो दिन के लाॅकडाउन से पहले प्रदेश से आ रही अब ये बड़ी खबर… परेशान हो रहे लोग, अफसर भी चिंता में

इसे लेकर अब जनता तो परेशान ही है साथ ही जिलों के कलक्टर और जिला प्रशासन के अफसर भी परेशान हैं।

जयपुरApr 16, 2021 / 12:06 pm

JAYANT SHARMA

File Pic

जयपुर
शनिवार और रविवार सिर्फ दो ही दिन के लाॅकडाउन को भुनाने में कालाबाजारी जुट गए हैं। हांलाकि इस बारे में जिला प्रशासन तक भी सूचनाएं पहुंच गई हैं। लेकिन इससे पहले ही शहर में कई बाजारों से सामान के ज्यादा दाम लेने की शिकायतें आ रही हैं।
मानसरोवर, सोड़ाला, नंदपुरी, चारदीवारी इलाके से खास तौर पर गुटखा, सिगरेट और तंबाकू की कालाबाजारी शुरु हो गई है। किराना और पान की दुकानें करने वाले व्यापारियों का कहना है कि पचास फीसदी तक दाम लिए जा रहे हैं। थोक विक्रेता एक दो पैकेट से ज्यादा माल नहीं दे रहे हैं। वहीं किराना वाले भी इन उत्पादों के उंचे दाम ले रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल दो महीने के लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और जिला कलेक्टर ने कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान शुरु किए थे और तय कीमत से ज्यादा कीमत लेने वाले हजारों दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। लेकिन उसके बाद भी फिर से ये कालाबाजारी शुरु हो गई है। इसे लेकर अब जनता तो परेशान ही है साथ ही जिलों के कलक्टर और जिला प्रशासन के अफसर भी परेशान हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.