scriptपान मसाला की आड़ में बेच रहे थे शराब | Were selling liquor under the guise of pan masala | Patrika News
जयपुर

पान मसाला की आड़ में बेच रहे थे शराब

कालवाड़ थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुरOct 09, 2020 / 09:53 pm

Lalit Tiwari

पान मसाला की आड़ में बेच रहे थे शराब

पान मसाला की आड़ में बेच रहे थे शराब

कालवाड़ थाना पुलिस ने पान मसाला की आड़ में शराब बेचने के मामले में दो महिला सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 169 अवैध देशी शराब पव्वे और पान मसाला बरामद किया हैं।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ और बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम और प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री पर शिंकजा कसने के लिए अपराध गोष्ठी के दौरान सभी थानाप्रभारियों को निर्देश दिए गए थे। सहायक पुलिस आयुक्त वृत झोटवाड़ा और थानाप्रभारी गुरुदत सैनी, एसआई नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर बंजारा बस्ती रामकुटिया कालवाड रोड पर लालसोट दौसा हाल गोकुलपुरा करधनी निवासी भरत (47) पुत्र रामफूल बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 60 पव्वे बरामद और हाथोज कालवाड रोड पर आरोपी जहाजपुर कन्डेर भीलवाड़ा हाल हाथोज कालवाड़ निवासी मौसमी (40) पत्नी हरिओम सांसी के कब्जे से अवैध देशी शराब के 52 पव्वे बरामद और रॉयल सिटी कालवाड़ रोड पर पान मसाला बेचने की आड़ में बरोनी टोंक हाल गणपति नगर सबरामपुरा कालवाड़ निवासी कृष्णा सांसी (30) पत्नी नवदीप को गिरफ्तार कर अवैध देशी शराब के 52 पव्वे और पान मसाला बरामद किया।

Home / Jaipur / पान मसाला की आड़ में बेच रहे थे शराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो