scriptजहां कल होली से ‘गुलाबी’ हुआ गुलाबीशहर,वहीँ मस्ती की हुडदंग में चार ने गंवाई जान | Where yesturday from Holi becomes 'Pink' at Pink City and the joy of fun is lost by four. | Patrika News
जयपुर

जहां कल होली से ‘गुलाबी’ हुआ गुलाबीशहर,वहीँ मस्ती की हुडदंग में चार ने गंवाई जान

राजधानी जयपुर में सोमवार को होली के हुडदंग में चार लोगों की जान चली गई। अकेले एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में ही होली के हुडदंग में ढाई सौ से ज्यादा लोग घायल होकर पहुंचे। जहां 96 को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।

जयपुरMar 14, 2017 / 10:53 am

rajesh walia

troma sms

troma sms





राजधानी जयपुर में सोमवार को होली के हुडदंग में चार लोगों की जान चली गई। अकेले एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में ही होली के हुडदंग में ढाई सौ से ज्यादा लोग घायल होकर पहुंचे। जहां 96 को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। 




वहीं शहर के अन्य सरकार और निजी अस्पतालों में 500 से ज्यादा लोग घायल होकर पहुंचे। एसएमएस अस्पताल के उप अधीक्षक और ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ जगदीश मोदी ने बता कि होली के हुडदंग में घायल विनोद नाम के युवक को ट्रोमा सेंटर लाया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। 




वहीं सवाई मधोपुर से भी एक युवक घायल अवस्था में लाया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दो अज्ञात युवकों की भी होली के हुडदंग में मौत हो गई। डॉ मोदी ने बताया कि अस्पताल में होल के हुडदंग में घायल होकर ढाई सौ से ज्यादा लोग ट्रोमा सेंटर पहुंचे।




इनमें से 96 को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। इसी प्रकार कांवटिया अस्पताल में भी होली के हुडदंग में 100 से ज्यादा लोग घायल होकर पहुंचे। जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया। वहीं जयपुरिया अस्पताल में भी दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल होकर पहुंचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो