scriptबहुत जरूरी होने पर ही करें बैठकें | WHO issue precautions for events or meetings | Patrika News
जयपुर

बहुत जरूरी होने पर ही करें बैठकें

कोरोना वायरस: डब्ल्यूएचओ ने जारी की गाइडलाइन
 

जयपुरMar 12, 2020 / 01:31 am

anoop singh

बहुत जरूरी होने पर ही करें बैठकें

बहुत जरूरी होने पर ही करें बैठकें

कोरोना वायरस के लगभग एक सौ से अघिक देशों में संक्रमण के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सरकारी और गैरसरकारी बैठकों और आयोजनों को बहुत जरूरी होने पर ही करने गाइडलाइन जारी की है। डब्ल्यूएचओ की एडवाइजरी में कहा गया है कि इस प्रकार के आयोजन यदि बहुत जरूरी नहीं हों तो इन्हें टाला भी जा सकता है। आश्वयक आयोजनों को भीड़भाड़ के अलग स्थानों पर किया जाना चाहिए। गैटिंग योर वर्कप्लेस रेडी फॉर कोविड-19 नामक प्रेस रिलीज के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार नियोक्ता और समाज के अन्य वर्गों को मिलजुल कर कार्य करना होगा।
डब्ल्यूएचओ की नसीहतें
– कोरोना वायरस कुछ लोगों के लिए घातक बीमारी साबित हो सकता है। सामूहिक आायोजनों के कारण वायरस फैल सकता है।
– प्रत्येक पांच संक्रमितों में से एक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ सकता है।
– कोरोना वायरस का प्रसार द्रव्य आधारित होता है। दफ्तरों के टेबल, डेस्क और टेलीफोन से ये फैल सकता है।
– संक्रमित हाथों से मुंह, नाक और आंखों को छूने से ये फैलता है।
– 40 वर्ष से अधिक आयु के डायबिटीज, हार्ट और लंग इंफेक्शन वाले मरीजों के लिए ये घातक साबित हो सकता है।
बैठकों में ये रखें ध्यान
– बैठकों में हाथ मिलाने से परहेज करें।
– संभागियों को एल्कोहोल बेस्ड हैंड सैनिटाजर्स का बार बार उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए।
– खांसते और छींकते समय रुमाल अथवा टिश्यू पेपर से मुंह को ढंके।
– आमने-सामने की बैठकों की बजाय, वाडियो अथवा ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग का विकल्प आजमाया जाना चाहिए।
– जरूरी होने पर ही बैठकें हों, इनमें भी कम से कम लोगों को बुलाया जाए।
– सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों को इन बैठकों के बारे में पूर्व सूचना दी जानी चाहिए।
– बैठकों में हैंड सैनिटाजर्स और टिश्यू पेपर्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सांस के रोगियों के लिए उचित मास्क हों।
– बैठक में भाग लेने वाला यदि किसी रोग से ग्रसित है तो उसे नहीं बुलाया जाए।
– आयोजनकर्ता संस्था मौखिक और लिखित तौर पर बैइक से पूर्व कोरोना से बचाव के लिए की गई तैयारियों के बारे में बताए।
बैठकों के बाद ध्यान रखें
– बैठक में भाग लेने वाले प्रत्येक संभागी के स्वास्थ्य पर एक माह तक नजर रखें। किसी के भी बीमार होने पर सभी सतर्क रहें।
– सभी संभागियों के टेलीफोन नंबर और ई-मेल आयोजनकर्ता अपने पास रखें जिससे स्वास्थ्य संबंधी किसी भी सूचना को साझा किया जा सके।
– किसी भी संभागी को हल्का बुखार भी आए तो वह घर पर ही रहे और अन्य परिजनों को अपने से दूर रखें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो