प्रदेश में बढऩे लगी सर्दी
चूरू 6.6 डिग्री
मौसम विभाग ने कहा: और बढ़ेगी सर्दी

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में तापमान भी धीरे धीरे नीचे आने लगा है। गुरुवार को माउंट आबू, चूरू, सीकर, गंगानगर समेत शेखावाटी अंचल के कई इलाकों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट हुई। मौसम विभाग की माने तो आगामी 22 नवंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तापमान में गिरावट होगी, जिससे सर्दी बढ़ेगी। प्रदेश की राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं चूरू 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। राजधानी जयपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी
दीपावली के बाद मौसम में बदलाव का आगाज हो गया है। ऐसे में दिनचर्या और खानपान में जरा सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। मौसम के बदलते प्रभाव से वातावरण में कई तरह के कीटाणु पैदा होते हैं। नमी की वजह से यह कीटाणु अधिक ऊंचाई पर न जाकर सीधे शरीर को संक्रमित करते हैं। ऐसे में इन खतरनाक कीटाणुओं से बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना महामारी में बुजुर्ग और बच्चे खास ख्याल रखें। इस मौसम में ज्यादातर लोग वायरल का शिकार होते हैं, लेकिन कोरोना की वजह से अगर किसी को बुखार होता है या फिर सर्दी जुकाम की समस्या होती है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर इलाज कराएं। हल्की सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 25.6 15.2
जयपुर 25.6 15.3
कोटा 26.2 17.5
बाड़मेर 28.8 13.5
जैसलमेर 26.9 11.8
जोधपुर 27.3 15.2
बीकानेर 27.4 10.3
चूरू 27.8 6.6
श्रीगंगानगर 26.0 8.4
भीलवाड़ा 25.8 14.3
अलवर 25.2 12.8
पिलानी 27.0 8.3
सीकर 24.5 10.0
चित्तौडगढ़़ 26.2 15.0
फलौदी 29.4 12.0
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज