scriptमहिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग… मिताली टॉप-5 में | women cricket, icc ranking | Patrika News
जयपुर

महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग… मिताली टॉप-5 में

iccशैफाली सीधे 120वें पायदान पर…इंग्लैंड की ब्यूमोंट शीर्ष पर बरकरार

जयपुरJun 30, 2021 / 05:11 pm

Satish Sharma

महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग... मिताली टॉप-5 में

महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग… मिताली टॉप-5 में

दुबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को जारी आईसीसी महिला वनडे रैंङ्क्षकग में फिर से टॉप पांच में पहुंच गई हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 वर्ष पूरे करने वाली 38 वर्षीय मिताली ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 72 रन की जुझारू पारी खेल कर टीम को 201 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। जब वह क्रीज पर उतरी थी तब भारत की स्थिति 27 रनों पर दो विकेट थी, हालांकि यह स्कोर इंग्लैंड को चुनौती देने के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ था और उसने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत मिताली को तीन स्थानों का फायदा हुआ है, जिससे वह पांचवें नंबर पहुंच गई हैं। वे अक्टूबर 2019 के बाद पहली बार शीर्ष पांच में लौटी हैं। भारत की पूजा वस्त्रकर ने भी बल्लेबाजी रैंङ्क्षकग में 97वें, जबकि गेंदबाजी रैंङ्क्षकग में फिर से 88वें स्थान पर कब्जा किया है। विस्फोटक बल्लेबाज और विश्व की नंबर एक टी-20 बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने वनडे रैंङ्क्षकग में सीधे 120वां स्थान हासिल किया है। इस बीच इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो