जयपुर

रक्षाबंधन पर बहनों को मुख्यमंत्री गहलोत की तरफ से विशेष तोहफा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबंधन पर दिया महिलाओं को विशेष तोहफा, जेसीटीएसएल की सभी बसों में महिलाएं कर सकेंगी नि:शुल्क यात्रा, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पटवारियों के अतिरिक्त भत्तों में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी की

जयपुरAug 11, 2021 / 08:19 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबन्धन के दिन 22 अगस्त को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की सभी बसों में महिला यात्री नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री ने संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
गौरतलब है कि रक्षाबन्धन के दिन रोडवेज की सभी साधारण एवं एक्सप्रेस बसों (एसी, वोल्वो एवं ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को छोड़कर) में राजस्थान की सीमा में महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा सुविधा पहले ही घोषित की जा चुकी है।
पटवारियों के अतिरिक्त भत्तों में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी
पटवारियों को उनके विशेष भत्ते और अन्य पटवारी के पद का अतिरिक्त कार्य करने के लिए अतिरिक्त कार्य भत्ते की राशि में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। प्रस्ताव के अनुसार, पटवारी कैडर के लिए बहुआयामी भत्ते (हार्ड ड्यूटी अलाउंस) की राशि 1500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2250 रुपए प्रतिमाह तथा अतिरिक्त कार्य भत्ता राशि 2500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 3750 रुपए प्रतिमाह की जाएगी।
यह भी पढ़ें

मैं लोगों के दिलों पर राज करती हूं, पोस्टर में क्या रखा है: राजे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.