scriptशाहीन बाग की तर्ज जयपुर में महिलाओं का धरना जारी, प्रतिदिन बढ़ रही महिलाओं की संख्या | Women protest against CAA in Karbala Jaipur on lines of Shaheen Bagh | Patrika News
जयपुर

शाहीन बाग की तर्ज जयपुर में महिलाओं का धरना जारी, प्रतिदिन बढ़ रही महिलाओं की संख्या

दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर सीएए खिलाफ शुरू हुआ महिलाओं का धरना जयपुर के रामगढ़ मोड़ स्थित करबला मैदान में जारी

जयपुरFeb 24, 2020 / 02:00 pm

Deepshikha Vashista

karbala.png
जयपुर. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर सीएए खिलाफ शुरू हुआ महिलाओं का धरना जयपुर के रामगढ़ मोड़ स्थित करबला मैदान में अभी भी जारी है। महिलाओ का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। करबला में महिलाओं की ओर से दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने में प्रतिदिन महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रहीं है। धरना आयोजन समिति के सदस्य मुफ्ती खलाकुर्रहमान कासमी और ज्वाइंट ए€शन फोरम के संयोजक हाफिज मंजूर अली खान ने बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है।
धरने में कई सामाजिक संगठनों से जुड़़े लोग भी पहुंचर अपना समर्थन दे रहे हैं। धरना स्थल पर दिन भर जहां एक ओर बालिकाएं तथा महिलाएं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने हाथों में लिए देशभक्ति के तराने गाकर अपनी व्यथा बयान कर रही हैं। भीम आर्मी से जुड़े लोग और राजस्थान जाट महासभा के धमेन्द्र एंचरा भी धरनास्थल पर अपनी टीम के साथ आए और केन्द्र सरकार की नीतियों को कोसा।

Home / Jaipur / शाहीन बाग की तर्ज जयपुर में महिलाओं का धरना जारी, प्रतिदिन बढ़ रही महिलाओं की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो