scriptwomen will provide gifts according to Rajasthan Royals Score | IPL 2020: ​राजस्थान रॉयल्स के स्कोर के बराबर महिलाओं को मिलेगा खास 'तोहफा' | Patrika News

IPL 2020: ​राजस्थान रॉयल्स के स्कोर के बराबर महिलाओं को मिलेगा खास 'तोहफा'

locationजयपुरPublished: Sep 23, 2020 06:07:41 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

नाइन व पीडीकेएफ ने मिलकर की आईपीएल 2020 नई स्कीम लॉन्च

IPL 2020: ​राजस्थान रॉयल्स के स्कोर के बराबर महिलाओं को मिलेगा खास 'तोहफा'
IRadhika Khemka
जयपुर। नाइन फाउंडेशन और दि प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) दोनों संस्थाओं ने मिलकर आईपीएल 2020 के दौरान एक स्कीम लॉन्च की है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स पूरे आईपीएल 2020 में जितना स्कोर बनाएगी, नाइन फाउंडेशन तीन महीने तक समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं और लड़कियों को नाइन सैनेटरी नैपकिन्स उपलब्ध कराएगी। नाइन राजस्थान रॉयल्स का प्रमुख प्रायोजक है। नाइन फाउण्डेशन की को-फाउंडर राधिका खेमका ने इसकी जानकारी दी। पीडीकेएफ की प्रेसिडेंट दीया कुमारी ने कहा, 'इस पहल में नाइन फाउंडेशन के साथ सहयोग करने में हमें खुशी हो रही है। मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता और लड़कियों एवं महिलाओं के बीच सैनिटरी नैपकिन पहुंचाना महत्वपूर्ण मुद्दा है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है।'
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.