scriptदंडवत हुए धरनारत अभ्यार्थी | Worshiped candidates | Patrika News
जयपुर

दंडवत हुए धरनारत अभ्यार्थी

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 में 14 फीसदी पद बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग

जयपुरApr 10, 2021 / 06:54 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 10 अप्रेल
सुजानगढ़ गांधी चौक में धरने पर बैठे स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यार्थियों ने शनिवार को दंडवत होकर और घुटनों के बल बैठकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की कि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 में सामान्य वर्ग से अनुचित तरीके से काटे गए 14 फीसदी पद बढ़ाने का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाए, जिससे अभ्यार्थियों के साथ न्याय हो सके। गौरतलब है कि अभ्यार्थी गत 2 अप्रेल से सुजानगढ़ के गांधी चौक में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे अभ्यार्थियों हनुमान ढाका, केशव बागड़ा, भुवनेश सैनी, हेमंत यादव, बलवीर सिंह, मनोज स्वामी, देवेंद्र चौहान, दिलराज, देवीलाल, अजीत सिंह, लालूराम जाट, रामप्रताप सारण आदि ने कहा कि रविवार को अभ्यार्थी सुजानगढ़ में सरकार के खिलाफ गांधी चौक से घंटाघर, बस स्टैंड, गणेश मंदिर होते हुए आक्रोश रैली निकालेंगे। उनका कहना था कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो हम सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन को और भी बड़ा करेंगे। गौरतलब है कि इन अभ्यार्थियों ने इसी मांग को लेकर कल एसडीएम को ज्ञापन दिया।

Home / Jaipur / दंडवत हुए धरनारत अभ्यार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो