scriptयस बैंक निवेशकों के खिले चेहरे | Yes bank investors bloom | Patrika News
जयपुर

यस बैंक निवेशकों के खिले चेहरे

निवेशकों की कमाई: 2 दिन में 3,218 करोड़ का फायदा

जयपुरMar 11, 2020 / 11:03 pm

Jagmohan Sharma

jaipur

यस बैंक निवेशकों के खिले चेहरे

नई दिल्ली. संकट से जूझ रहे यस बैंक की मुसीबतें कम होंगी या नही इसपर तो अभी अधिकारिक रुप से कुछ नही कहा जा सकता है। लेकिन बेलआउट प्लान की खबर से यस बैंक के शेयरों में लगातार दो दिनों से तेजी जारी है। बेलआउट प्लान की खबर से सोमवार को भी यस बैंक के शेयर में 31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। सोमवार को शेयर 31.17 फीसदी चढ़कर 21.25 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। वहीं, बुधवार को यस बैंक के शेयर में 35 फीसदी का उछाल आया और कारोबार के दौरान 28.75 रुपए पर पहुंच गया। दो दिनों में यस बैंक के शेयर में 77.50 फीसदी की तेजी आई है। दरअसल एसबीआइ, आइसीआइसीआइ बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक समेत कुछ अन्य संस्थानों से की यस बैंक में रुचि दिखाने के बाद बैंक के शेयरों में तेजी जारी है। बैंक की इस तेजी से निवेशकों को दो दिनों में जमकर फायदा हुआ है।
खाताधारकों की सहूलियत पर काम
आरबीआइ की ओर से यस बैंक के प्रशासक नियुक्त प्रशांत कुमार का कहना है कि हमारे लिए खाताधारक पहली प्राथमिकता हैं। खाताधारकों की सहूलियत पर काम कर रहे हैं। आरबीआइ और एसबीआइ पूरी तरह से हमारे साथ खड़े हैं।” यस बैंक में 14 मार्च तक सामान्य बैंकिंग शुरू हो सकती है। पैसे निकालने पर इस हफ्ते ही रोक हट सकती है। दूसरे एटीएम से भी पैसे निकालने की सेवा शुरू हो गई है। उन्होंने कहा था कि खाताधारकों को निश्चिंत रहने की जरूरत है। शनिवार से बैंक की एटीएम सेवा भी शुरू हो चुकी है।

Home / Jaipur / यस बैंक निवेशकों के खिले चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो