जैसलमेर

रूपसी में कोविड.19 के 116 टीके लगे

रूपसी में कोविड.19 के 116 टीके लगे

जैसलमेरApr 10, 2021 / 12:34 pm

Deepak Vyas

रूपसी में कोविड.19 के 116 टीके लगे

जैसलमेर. कोविड.19 टीकाकरण के तहत शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय रूपसी में प्रथम खुराक के तहत 116 टीके लगाए गए।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. नारायणराम राठौड़ ने बताया कि कोविड.19 टीकाकरण के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत रूपसी में टीकाकरण का आयोजन कर 45 वर्ष से अधिक उम्र के 116 व्यक्तियों के मंगल टीके लगाए गए।
डॉ. राठौड ने बताया कि कोविड टीकाकरण के दौरान रूपसी के सरंपच सरूपसिंह, ग्राम विकास अधिकारी अजयपालसिंह, बीएलओ भोजाराम, भूपेन्द्र कुमार लौद्रवा, बीएलओ गौरीशंकर उपस्थित रहकर ग्राम वासियों को प्रेरित किया। टीकाकरण टीम मे मेलनर्स द्वितीय कपिल चौधरी, एएनएम रूपा विश्नोई, डाटा ऑपरेटर सवाई खां उपस्थित रहे।
बीएसएफ की 46वी बटालियन मे 20 टीके लगे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. नारायणराम राठौड़ ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की 46 वी बटालियन में 20 जवानो को कोविड.19 टीकाकरण की दूसरी खुराक के टीके लगाए गए।
डॉ. राठौड ने बताया कि कोविड टीकाकरण के दौरान रूपसी के सरंपच सरूपसिंह, ग्राम विकास अधिकारी अजयपालसिंह, बीएलओ भोजाराम, भूपेन्द्र कुमार लौद्रवा, बीएलओ गौरीशंकर उपस्थित रहकर ग्राम वासियों को प्रेरित किया। टीकाकरण टीम मे मेलनर्स द्वितीय कपिल चौधरी, एएनएम रूपा विश्नोई, डाटा ऑपरेटर सवाई खां उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.