scriptबारिश की बूंदों के बीच लहराया तिरंगा, गूंजे देश भक्ति के तराने | 68 republic day in churu | Patrika News
चुरू

बारिश की बूंदों के बीच लहराया तिरंगा, गूंजे देश भक्ति के तराने

हल्की बारिश की बूंदों व मंद गति से चल रही सर्द हवा के बीच 68वां गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार को जिला खेल स्टेडियम में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।

चुरूJan 26, 2017 / 08:00 pm

Rakesh gotam

rajendra rathor
हल्की बारिश की बूंदों व मंद गति से चल रही सर्द हवा के बीच 68वां गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार को जिला खेल स्टेडियम में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने ध्वजारोहण किया।
इसके बाद राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट व गाइड्स की टुकडिय़ों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया तथा जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 57 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने दी मोहक प्रस्तुति


इस अवसर पर शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग व जिला परिषद सहित विभिन्न विभागों की ओर से संदेशप्रद मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
समारोह में जिला प्रमुख हरलाल सहारण, नगर परिषद सभापति विजय कुमार शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला, जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेन्द्र लोढा, विक्रमसिंह कोटवाद, उप सभापति अनवर थीम, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रामसिंह कस्वां मौजूद थे। संचालन डा. कमल कोठारी एवं डा. सरोज हारित ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो