जैसलमेर

परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में 8 को निकलेगी शोभायात्रा

– कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां

जैसलमेरApr 19, 2022 / 07:50 pm

Deepak Vyas

परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में 8 को निकलेगी शोभायात्रा

– कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
जैसलमेर. राजस्थान ब्राह्मण महासभा और परशुराम सेवा समिति के तत्वावधान में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में 8 मई को जैसलमेर शहर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी मनीष व्यास ने बताया कि परशुराम जयंती को धूमधाम व महोत्सव के रूप में मनाने के लिए राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. एसके दुबे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 8 मई को शहर में विशाल शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए। डॉ. दुबे ने बताया कि 8 मई को शोभायात्रा सुबह 8 बजे गीता आश्रम से प्रारंभ होगी। जो हनुमान चौहारा, गांधी चौक, मुख्य बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड, गुलासतला रोड से होती हुई गडीसर चौराहा पहुंचेगी। शोभायात्रा में सजे धजे ऊंट, घोड़े, झांकियां, बुलेट पर सवार युवा, भजन मंडलियां, डीजे व ढोल नगाड़े, मंगल कलश लिए बालिकाएं, बच्चे, महिला व पुरुष भाग लेंगे। आयोजन के संबंध में डेडानसर गोयदानी पंचायत पर कार्यालय खोला गया है। परशुराम जन्मोत्सव को लेकर प्रतिदिन शाम को 8 बजे कार्यालय में बैठक का आयोजन कर रूपरेखा तैयार की जा रही है। परशुराम जयंती को लेकर आगामी दिनों में जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ब्राह्मण समाज के लोगों को पीले चावल भी बांटे जाएंगे। बैठक में महेश व्यास, मांगीलाल रामदेव, घनश्याम चूरा, प्रदीप व्यास, महेश चूरा, विमल गोपा सहित अन्य उपस्थित रहे। गौरतलब है कि परशुराम जयंती आगामी 3 मई को जिले भर में श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। वहीं इसके उपलक्ष्य में शोभायात्रा रविवार 8 मई को निकाली जाएगी।

Home / Jaisalmer / परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में 8 को निकलेगी शोभायात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.