जैसलमेर

Video: एबीवीपी ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित

एबीवीपी ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित

जैसलमेरJan 20, 2022 / 07:43 pm

Deepak Vyas

Video: एबीवीपी ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित

जैसलमेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एसबीके महाविद्यालय स्थित अमर शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी छात्रावास में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ।
एबीवीपी जिला संयोजक महेंद्रसिंह सोढ़ा ने बताया कि भारत के गौरव महाराणा प्रतापसिंह का नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए अमर है। उन्होंने घास की रोटी खाना और जंगलों में जीवन बिताना स्वीकार किया, लेकिन विदेशी आक्रांताओं की अधीनता स्वीकार नहीं की। कार्यक्रम में जसवंतसिंह तेजमालता, प्रिंस चौहान, भावेश दैया, जसवंत भील, धर्मेन्द्र वीरा, दशरथसिंह फुलिया, चंपू बामनिया, कैलाश, नरेंद्र कपूरिया, मनीष चारण, पवनसिंह, क्रिश ठाकुर, हमशा सोलंकी छोटूसिंह भाटी, सवाईसिंह मेहरेरी, नरेंद्र सत्ता, प्रेम सत्ता, वीरेंद्रसिंह, गोविंदसिंह, सुप्रीतसिंह तंवर, धर्माराम, तोलाराम, रमेश, अरविंद, रघुवीरसिंह बडोड गांव, दिलीप रतनू, नारायण, महेंद्रसिंह भाटी, महेंद्रसिंह, महेंद्रसिंह राठौड़, सुमेरचारण, रविन्द्र सोलंकी, नारायण रासला, प्रेमसिंह सोढ़ा आदि मौजूद थे।
महाराणा प्रताप को पुण्यतिथि पर याद किया
जैसलमेर। स्वाभिमन के प्रतीक महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष भोमसिंह भणियाणा के नेतृत्व में एसबीके राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्रों ने महाराणा प्रताप की तस्वीर के सामने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधि दिलीपसिंह खाभा, सरदारसिंह दव, भरतपालसिंह चेलक, मदनसिंह कुंडा, मानाराम जानरा, रमेश मेघवाल, गोविन्द सिंह सोलंकी भोपा, जामत सिंह राठौड़, विनोद, जितेंद्र कुमार, रईस खान, नारायण राम रासला, अरविंद, तोलाराम आदि उपस्थित थे।
मनाई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि
नोख. क्षेत्र के बोड़ाना गांव में बुधवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत प्रतापपुरी महाराज, जिला परिषद सदस्य उत्तमसिंह बोड़ाना, नाचना उपप्रधान महिपालसिंह, भाजपा जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई, नाचना मंडल अध्यक्ष तुलछसिंह देवड़ा, नारायणसिंह तंवर, सरपंच संघ अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर, भंवरसिंह खारा, गुमानसिंह राजपुरोहित, पदमसिंह, खेतसिंह, नखतसिंह, भीखसिंह, कालीदास, पदमसिंह आदि ने प्रताप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.