scriptछात्र संघ चुनाव:2019: गत 19 चुनावों में अब तक विद्यार्थी परिषद का दबदबा,11 बार लहराया परचम | ABVP won 11 times in last 19 Student Union Election in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

छात्र संघ चुनाव:2019: गत 19 चुनावों में अब तक विद्यार्थी परिषद का दबदबा,11 बार लहराया परचम

जैसलमेर मुख्यालय स्थित एसबीके राजकीय कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की रणभेरी एक बार फिर बज उठी है। मतदाता सूचियों के प्रकाशन के बाद आगामी दिनों में नामांकन और चुनाव प्रचार का शोर-शराबा होगा। बीते करीब ढाई दशक के चुनावी इतिहास में जैसलमेर की छात्र राजनीति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा अधिकांश समय बना रहा है।

जैसलमेरAug 22, 2019 / 10:23 am

Deepak Vyas

ABVP won 11 times in last 19 Student Union Election in jaisalmer

छात्र संघ चुनाव:2019: गत 19 चुनावों में अब तक विद्यार्थी परिषद का दबदबा,11 बार लहराया परचम

जैसलमेर. जैसलमेर मुख्यालय स्थित एसबीके राजकीय कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की रणभेरी एक बार फिर बज उठी है। मतदाता सूचियों के प्रकाशन के बाद आगामी दिनों में नामांकन और चुनाव प्रचार का शोर-शराबा होगा। बीते करीब ढाई दशक के चुनावी इतिहास में जैसलमेर की छात्र राजनीति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा अधिकांश समय बना रहा है। बीच में इक्का-दुक्का अवसरों पर जाति आधारित संगठन भी बने। परिषद का आधार वोट बैंक राजपूत समाज के साथ शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को माना जाता है, वहीं एनएसयूआई को मुख्य रूप से एससी, एसटी, अल्पसंख्यकों का समर्थन मिलता रहा है। अन्य पिछड़ा वर्ग का समर्थन भी एनएसयूआई से ज्यादा परिषद को मिला है। अब तक हुए 1993 -94 से तक हुए 19 चुनावों में 11 बार अध्यक्ष पद पर अभाविप, 4 बार एनएसयूआई और 5 बार अन्य ने बाजी मारी है।
ेग्रामीण छात्रों के वोट बढ़े, अध्यक्ष पर भी दावेदारी
एसबीके कॉलेज छात्रसंघ चुनावों का इतिहास खंगालें तो एक बात अब स्पष्ट है कि शहरी क्षेत्र के छात्र शीर्ष अध्यक्ष पद पर निर्वाचित नहीं हो पाते। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों से आए छात्रों के वोट शहरियों की तुलना में बहुत ज्यादा बढऩे से सबसे ज्यादा वोट राजपूत समाज के छात्रों के हैं। शहरी क्षेत्र में पूर्व में शरद व्यास, अरविन्द पुरोहित व हरिवल्लभ कल्ला अध्यक्ष बन चुके हैं और अंतिम बार शहरी क्षेत्र से अध्यक्ष वर्ष २००३ में निर्वाचित हुआ। तब परिषद के महेश पुरोहित चुनाव जीते थे।
तीसरा खेमा नहीं जुटा पाया समर्थन
जैसलमेर के एसबीके कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के अलावा कोई तीसरा संगठन अपनी ठोस जगह नहीं बना पाया। जैसलमेर के मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय में तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का लगभग एकछत्र वर्चस्व रहा है। कई बार तो यहां चुनाव करवाने की भी स्थितियां नहीं बनी। एनएसयूआई को उम्मीदवार नहीं मिले और परिषद की छात्राएं तमाम पदाधिकारियों के पदों पर निर्वाचित हो गईं।
एसबीके कॉलेज में अब तक निर्वाचित अध्यक्ष
वर्ष नाम संगठन
1993-94 शरद व्यास अभाविप
94-95 मोहनदान अभाविप
95-96 अरविंद पुरोहित अभाविप
96-97 हरिवल्लभ कल्ला एनएसयूआई
97 -98 महेंद्र सिंह सीएसएस
98-99 गणपतराम महासंघ
99-00समुद्रसिंह अभाविप
01-02 रमणलाल एनएसयूआई
02 -03 महेश पुरोहित अभाविप
03 -04 मनोहरसिंह दामोदरा अभाविप
10 -11 जालमसिंह अभाविप
11-12 मनोहरसिंह भादरिया निर्दलीय
12 -13 नरेंद्रसिंह सोढ़ा अभाविप
13 -14 पुष्पेंद्रसिंह सीएसएस
14 -15 श्रवणसिंह सोढ़ा अभाविप
15 -16 गोपसिंह एनएसयूआई
16 -17 ललित गर्ग एनएसयूआई
17 -18 दुर्जनसिंह अभाविप
18 -19 महेंद्रसिंह अभाविप
नोट – वर्ष 2000-01 और 04 -05 से 09–10 तक छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए।

Home / Jaisalmer / छात्र संघ चुनाव:2019: गत 19 चुनावों में अब तक विद्यार्थी परिषद का दबदबा,11 बार लहराया परचम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो