scriptअचलसिंह बने राजस्थान शिक्षक संघ युवा नाचना ब्लॉक के अध्यक्ष | Achal Singh became the president of Rajasthan Teachers Association Yuv | Patrika News

अचलसिंह बने राजस्थान शिक्षक संघ युवा नाचना ब्लॉक के अध्यक्ष

locationजैसलमेरPublished: Jan 21, 2021 06:30:54 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

अचलसिंह बने राजस्थान शिक्षक संघ युवा नाचना ब्लॉक के अध्यक्ष

अचलसिंह बने राजस्थान शिक्षक संघ युवा नाचना ब्लॉक के अध्यक्ष

अचलसिंह बने राजस्थान शिक्षक संघ युवा नाचना ब्लॉक के अध्यक्ष

जैसलमेर. जिले के नए गठित ब्लॉक नाचना में राजस्थान शिक्षक संघ युवा की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। नाचना हाई स्कूल में प्रधानाचार्य उमाशंकर के संरक्षण और फिजिकल ऑर्गेनाजेशन के जिला उपाध्यक्ष जालमसिंह सत्याया के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित संघ के प्रदेश सभाध्यक्ष रावलसिंह बडोडा गांव ने संगठन के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में बताया। संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अलसाराम ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ युवा के गठन का आधार प्रशासनिक ब्लॉक के आधार पर ही किया गया हैं। संगठन के स्वरूप सुथार मोहनगढ़ ने ब्लॉक स्तर पर संघ के पदों के बारे में बताया। इंद्रसिंह झाला ने ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए नाचना के ही रहने वाले अचलसिंह पदस्थापन यूपीएस भदड़ीया के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे वहां उपस्थित शिक्षकों ने पारित कर दिया। यूपीएस बालिका बोड़ाना की शिक्षिका प्रियंका ने महिला मंत्री पद के लिए जीपीएस मदासर की शिक्षिका संज्या के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे भी सभी ने पारित कर दिया। ब्लॉक संयोजक के लिए रामनिवास पूनिया, सचिव पद के लिए पृथ्वीदान उज्ज्वल, संगठन महामंत्री पद के लिए महावीरसिंह बेंगटी, सभाध्यक्ष ताराचंद शर्मा, उपाध्यक्ष महिला आशा कंवर, उपाध्यक्ष पुरुष सौदान गोदारा, कोषाध्यक्ष सुनील विश्नोई, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र विश्नोई बोड़ाना, प्रवक्ता भतेरी यूपीएस दिधु, ओपीएस प्रभारी केशराराम सांकडिय़ा, आईटी सेल प्रभारी चंद्रभान और संरक्षक उमाशंकर, तथा जसवन्त सिंह बोड़ाना के नाम का प्रस्ताव भी सभी ने सर्व सम्मति से पारित कर दिया। संघ के जिला संयोजक दीना राम सुथार धारवी ने संगठन के ध्येय वाक्य जय शिक्षा, जय शिक्षक व जय समाज के बारे में बताया। संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो