script-प्रशासन शहरों के संग अभियान… | -Administration campaigns with cities... | Patrika News

-प्रशासन शहरों के संग अभियान…

locationजैसलमेरPublished: Sep 25, 2021 01:28:51 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

शिविर में प्राप्त किए आवेदन

-प्रशासन शहरों के संग अभियान...

-प्रशासन शहरों के संग अभियान…


जैसलमेर. राज्य सरकार की ओर से 2 अक्टूबर 2021 से आयोजित किया जाने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व नगरपरिषद जैसलमेर की ओर से सभी वार्डों में आयोजित पूर्व तैयारी शिविर के तहत शुक्रवार को पटवा हवेली के पास केम्प आयोजित किया गया। शिविर में वार्ड नं. 13, 14, 26, 27, 28 से स्टेट ग्रांट एक्ट पट्टा, धारा 69 के अंतर्गत पट्टा, कच्ची बस्तियों में नियमन, लीज राशि जमा व अन्य प्रमाण पत्र जारी करने संबंधित आवेदन लिए गए। इस दौरान नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने शिविर में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया व वार्ड वासियों से आवदेन प्राप्त किए। शिविर में जिलापरिषद सदस्य अंजना मेघवाल, उप सभापति खीमसिंह, पार्षद कमलेश छंगाणी, उपदेश भार्गव, सुरेंद्र जोशी, पार्षद पारस गर्ग, मेघराजसिंह बारू, सिकंदर खान, ओमप्रकाश खत्री, राकेश चंदेल, जीवन दलाल आदि मौजूद थे।जैसलमेर. प्रशासन शहरों के संग पूर्व तैयारी कैम्प की ओर से आयुक्त नगर परिषद के संज्ञान में आया कि नगरमित्रों की ओर से आवेदकों से सीधे ही पत्रावली लेकर मनमाना शुल्क लेकर अपडेट की कार्यवाही की जा रही है।
आयुक्त शशिकांत शर्मा ने इस सम्बन्ध में नगर मित्रों को पाबंद किया जाता है कि कैम्प के दौरान आवेदकों से सीधे पत्रावली, आवेदन आदि नहीं लेगें। भूमि शाखा नगर परिषद की ओर से प्री-पैरेटरी कैम्प के बाद जो पत्रावली प्राप्त होगी, उसे मौका स्थिति व अन्य नियमानुसार मानदंडों को दृष्टिगत रखते हुए अपडेट करेंगे। उन्होंने नगर वासियों से निवेदन किया है कि किसी भी बिचौलिये-दलाल अथवा फर्जी फर्म के बहकावे में न आवें। नगर परिषद से आवेदन प्राप्त कर नगर परिषद में जमा कराएं। नगरपरिषद की ओर से जिस नगरमित्र को पत्रावली कमी पूर्ति व मौका वस्तुस्थिति के लिए दी जाएगी, उसे राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित कार्य की दर अनुसार शुल्क दिया जाएगा। कार्य की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क लेकर आवेदकों को रसीद सुपुर्द की जाएगी। पत्रावली तैयार करने की दर नगर परिषद कार्यालय में देखी जा सकेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो