जैसलमेर

बाजरे के बाद ग्वार में लगा लट का प्रकोप, रहा है नुकसान

– सैंकड़ों बीघा में खड़ी फसलों को हो रहा है नुकसान

जैसलमेरSep 25, 2020 / 09:31 am

Deepak Vyas

बाजरे के बाद ग्वार में लगा लट का प्रकोप, रहा है नुकसान

पोकरण . क्षेत्र के कई गांवों में सैंकड़ों बीघा में खड़ी ग्वार की फसल में लट का प्रकोप लग जाने से किसानों को नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि गत दिनों क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। इस बारिश के कारण फसलों में लट का प्रकोप हो रहा है। कुछ दिन पूर्व लाठी क्षेत्र के खेतों में खड़ी बाजरे की फसल में लट का प्रकोप लग जाने से फसल में नुकसान हुआ था। जिसके कारण किसानों की चिंता बढ़ गई थी। अब ग्वार की फसल में लट का प्रकोप देखने को मिल रहा है। लाठी के रमजानखां सहित किसानों ने बताया कि क्षेत्र में सैंकड़ों बीघा भूमि पर ग्वार की फसल की बुआई की गई है। गत दिनों क्षेत्र में हुई बारिश के बाद अब लट का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ग्वार पर बड़ी संख्या में लट लगी हुई है तथा फसल को नुकसान पहुंचा रही है। किसानों ने बताया कि पूर्व में लॉकडाउन के कारण उन्हें फसलों का सही दाम नहीं मिल सका। इसके बाद टिड्डियों का प्रकोप हो गया तथा अब लट के हमले के कारण उनकी फसलों में खराबा हो रहा है। लट के कारण फसल पर लगी फलियां भी जलकर खराब हो रही है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.