scriptJaisalmer- दुर्घटना के बाद वे कराहते रहे, आपातकालीन रुम पर आधा घंटा तक लटका रहा ताला | After the accident they sigh lock hanging half hour emergency room | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer- दुर्घटना के बाद वे कराहते रहे, आपातकालीन रुम पर आधा घंटा तक लटका रहा ताला

सडक़ दुर्घटना में चार घायल-आधे घंटे तक नहीं खुला इमरजेंसी रूम का ताला, दर्द से कराहते रहे घायल

जैसलमेरNov 27, 2017 / 10:12 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

patrika news

पोकरण क्षेत्र के झलारिया गांव के पास रविवार दोपहर सडक़ पार कर रहे स्कूली बच्चे को बचाने के चक्कर में एक बाइक असंतुलित होकर रपट गई तथा बच्चा भी गिरकर चोटिल हो गया। हादसे में कुल चार जने घायल हुए। जिनका स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचार किया गया। एक बाइक पर सवार एक महिला व एक बालक सहित तीन जने ऊंचपदरा से पोकरण की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान झलारिया गांव के पास एक स्कूली बालक सडक़ पार कर रहा था। उसके अचानक सडक़ पर आ जाने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया तथा वह रपटकर गिर गई। इस दौरान सडक़ पार कर रहा बालक झलारिया निवासी देऊराम (12) पुत्र लक्ष्मण का भी पांव फिसल गया तथा वह गिरकर चोटिल हो गया। हादसे में बाइक सवार ऊंचपदरा निवासी पपाराम (22) पुत्र बिड़दाराम, लक्ष्मी (21) व पोकरण के कुम्हारों की प्रोल निवासी भरत (12) पुत्र धूड़ाराम घायल हो गए। उन्हें तत्काल स्थानीय राजकीय अस्पताल लाया गया।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
…लेकिन नहीं पहुंचा कोई चिकित्सक
दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया तथा सूचना मिलने पर स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता सद्दामखां, सलीमखां, रमेशकुमार देवपाल, सुरेन्द्रकुमार, कुम्भेश देवपाल भी अस्पताल पहुंचे। यहां इमरजेंसी रूम के आगे उन्होंने घायलों को बिठाया तथा चिकित्साकर्मियो को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे तक यहां कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा तथा इमरजेंसी रूम का ताला भी नहीं खुला। जिसके चलते घायल दर्द से कराहते रहे।उनकी ओर से इस बात का विरोध करने पर करीब पौन घंटे बाद चिकित्साधिकारी अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का उपचार किया।
सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन
रामदेवरा. गांव में रविवार को सुरक्षा शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को जानकारियां दी गई। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास सुरक्षा शिविर आयोजित किया गया। वितरक भीमसिंह ने गैस से सुरक्षा, आग लगने पर किए जाने वाले उपाय के बारे में बताया तथा सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

Home / Jaisalmer / Jaisalmer- दुर्घटना के बाद वे कराहते रहे, आपातकालीन रुम पर आधा घंटा तक लटका रहा ताला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो