scriptJaisalmer- अमरसागर गांव की धरोहरों के साथ चल रहा यह खेल, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान | Ancient Barriers transformed into ruins at Jaisalmer village | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer- अमरसागर गांव की धरोहरों के साथ चल रहा यह खेल, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

खतरे में धरोहरों का सौन्दर्य-प्राचीन बेरियां हो रही खण्डहर में तब्दील

जैसलमेरNov 16, 2017 / 09:57 am

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Jaisalmer news

जैसलमेर . सरहदी जैसलमेर जिला अपने प्राकृतिक व कलात्मक सौन्दर्य के लिए विश्वभर में पहचाना जाता है और यही कारण है कि जैसलमेर शहर के साथ यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में बिखरी अनूठी सौन्दर्यकला को देखने भारत ही नहीं सात समंदर पार से भी सैलानी यहां पहुंचते है, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता व आधुनिक युग की चकाचौंध में आमजन ने ऐतिहासिक सौन्दर्य की इन धरोहरों को भुला दिया है। यही कारण है कि जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर होने के बाद भी अमरसागर सरोवर पर बनी कलात्क सौन्दर्यता अब बिखर कर लुप्त हो रही है। यही हालात रहे तो आने वाली पीढ़ के साथ सैलानियों के लिए यहां का सौन्दर्य महज पुस्तकों में सिमट कर रह जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो