जैसलमेर

कोरोना काल मे ‘एएनएम’ की सेवाएं अनुकरणीय: डॉ. चौधरी

-एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की खण्ड स्तरीय बैठक

जैसलमेरJan 21, 2021 / 06:19 pm

Deepak Vyas

कोरोना काल मे ‘एएनएम’ की सेवाएं अनुकरणीय: डॉ. चौधरी

जैसलमेर. कोविड-19 के टीकाकरण के सम्बन्ध में खण्ड सम की ‘एएएÓ यानी एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की खण्ड स्तरीय बैठक स्वास्थ्य भवन के सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं ंस्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने कहा कि भारत मे निर्मित एवं अधिकृत कोविड की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है एवं घबराने की आवश्यकता नही हैं और आमजन में इस बारे में अधिक से अधिक सकारात्मक संदेश दे। डॉ. चौधरी ने कहा कि कोविड-19 के दोैरान आप एएए ने कोविड संक्रमण की रोकथाम, बचाव व आमजन का जागरूक करतेे हुऐ, बाहर से आने वाले व्यक्तियो एवं कोविड संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, सर्वे सहित फॉलो अप में अपनी महत्ता जिम्मेदारी समझते हुए कार्य सम्पादित करने पर भूरी-भूरी प्रशंसा की।
डॉ. चौधरी ने कोविड-19 के टीके की एएनएम, आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ताओ से संवाद कर टीकाकरण के बारे में जानकारी ली एंव लाभार्थियों ने अनुभव साझा किए और उपस्थित प्रतिभागियो को बेझिझक होकर टीकाकरण करवाने को लेकर प्रोत्साहित किया। महिला एंव बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई ने कहा कि कोरोना काल में कोरोना योद्धा एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की ओर से दी गई सेवाओं की सराहना की और कोरोना को हराने के लिए कोविड-19 का टीकाकरण करवाने की बात कही। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डॉ. राजेन्द्र पालीवाल ने कहा कि कोविड-19 का टीका आपके शरीर मे कोविड-19 से लडने की रोग-प्रतिरोधक क्षमता पैदा करता है। डॉ. पालीवाल ने कहा कि कोई भी स्वास्थ्य कर्मी फन्ट वर्कर टीकाकरण से वंचित नही रहे। जिला आषा समन्वयक देवराज ने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण के बाद भी आपको सैनेटाईज करना, मास्क पहनना एंव 2 गज की दूरी को बनाये रखना है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अजयसिंह कडवासरा, बीपीएम सम देवीसिंह भाटी, यूएनएफपीए के प्रतिनिधि परमसुख सैनी, पीरामल स्वास्थ्य के बीटीएम विजेन्द्र भाटिया एवं तपेश खत्री भी उपस्थित रहे।

Home / Jaisalmer / कोरोना काल मे ‘एएनएम’ की सेवाएं अनुकरणीय: डॉ. चौधरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.