scriptजैसलमेर जिले में मलेरिया, डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां जारी | Anti-larva activities for the prevention of malaria, dengue and season | Patrika News

जैसलमेर जिले में मलेरिया, डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां जारी

locationजैसलमेरPublished: Sep 24, 2021 07:36:21 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर जिले में मलेरिया, डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां जारी

जैसलमेर जिले में मलेरिया, डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां जारी

जैसलमेर जिले में मलेरिया, डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां जारी

जैसलमेर. जिले में मलेरिया, डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध तथा आवश्यक कार्रवाई कर सतर्कता बरती जा रही है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि जिले में कार्यरत एएनएम, आशा सहयोगिनियों एवं विभागीय कार्मिकों की ओर से मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित की जा रही है। विभागीय टीमों की ओर से बुखार के रोगियों का पंजीयन व रक्त पट्टिकाओं के संचय कार्य के साथ ही मौसमी बीमारियों के लक्षण व बचाव के संबंध में आमजन को जागरूक करना तथा टांको में टेमोफोज डालने संबंधी एंटी लार्वा गतिविधियां सम्पादित की जा रही है।
एंटी लार्वा गतिविधियों का निरीक्षण
डॉ. चौधरी की ओर से गुरूवार को जैसलमेर शहरी की अचलवषी कॉलोनी में विभागीय टीम की ओर से की जा रही एंटी लार्वा गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित लोगों को मौसमी बिमारियोसे बचाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में एन्टी लार्वा गतिविधिया अंतर्गत विभागीय कार्मिकों द्वारा पानी से भरे गढढो में एमएलओ तथा टांकों व पानी के अन्य स्रोतों में टेमो फोस लगातार डाला जा रहा है।
आमजन भी बरते आवश्यक सावधानी
डॉ. चौधरी ने जिले में लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए आमजन को मौसमी बिमारियो से बचाव के लिए सजग व सतर्क रहने की अपील की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो