scriptJAISALMER BREAKING NEWS- एयरफोर्स स्टेशन में घुसने का प्रयास करते संदिग्ध को पकड़ा | Attempted to enter the Air Force Station caught the suspect | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER BREAKING NEWS- एयरफोर्स स्टेशन में घुसने का प्रयास करते संदिग्ध को पकड़ा

-आरोपित के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट भी व भारत में बना आधार कार्ड भी बरामद जैसलमेर.

जैसलमेरJan 03, 2018 / 10:18 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

patrika news

जैसलमेर के एयरफोर्स स्टेशन में घुसने के प्रयास में एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया। घटना बुधवार सुबह छह बजे की है। पुलिस के अनुसार आरोपित वायुसेना परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान वह सुरक्षाकर्मियों की नजरों में आ गया और उन्होंने उसे पकड़ लिया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसिया आरोपित से पूछताछ कर रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपित पाकिस्तान का नागरिक है और उसका नाम पुरखाराम भील बताया जा रहा है। स्टेशन के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपित संदिग्ध पुरखाराम भील की तलाशी ली तो इसके पास से गंगानगर में बना आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। ऐसे में सवाल यह गहरा रहा है कि पाकिस्तानी नागरिक का आधार कार्ड कैसे बन गया? पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के अनुसार आरोपित के पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट मिला है, जिसकी बार-बार अवधि बढ़ाकर आरोपित भारत में निवास कर रहा था। संयुक्त पूछताछ में आरोपित के कई राज उगलने की संभावना है। फिलहाल वायुसेना स्टेशन के पास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

Home / Jaisalmer / JAISALMER BREAKING NEWS- एयरफोर्स स्टेशन में घुसने का प्रयास करते संदिग्ध को पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो