scriptधन्वन्तरि पूजन व नई वस्तुओं की खरीदारी कर मनाया धनतेरस का पर्व,तो बाजारों में भी रही रौनक | Celebrated Dhanteras by Dhanvantari worship and Buying new items | Patrika News
जैसलमेर

धन्वन्तरि पूजन व नई वस्तुओं की खरीदारी कर मनाया धनतेरस का पर्व,तो बाजारों में भी रही रौनक

– जमकर हुई खरीददारी, तो बाजारों में भी रही रौनक

जैसलमेरNov 06, 2018 / 11:03 am

Deepak Vyas

jaisalmer

धन्वन्तरि पूजन व नई वस्तुओं की खरीदारी कर मनाया धनतेरस का पर्व,तो बाजारों में भी रही रौनक

जैसलमेर. राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, गांधी कॉलोनी में धनवन्तरि जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस महोत्सव मनाया गया । इस मौके पर भगवान धनवन्तरि की पूजा-अर्चना की गई। उपनिदेशक डॉ. गजेन्द्र प्रसाद शर्मा, डॉ. चम्पा सौलंकी, डॉ. अशोक पंवार, डॉ. हेमतोष पुरोहित, संजय श्रीमाली, परिचारक घनश्यामदास, भंवरसिंह, घनश्याम, हेमन्त, लीलूसिंह, नारायणराम उपस्थित थे । इसी तरह नारायण आयुर्वेदिक्स एवं फिजियोथेरेपी सेंटर में धन्वंतरि जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया। शुभ मुर्हुत में पं. दुष्यंत श्रीमाली के सान्निध्य में विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना की गई और भगवान धन्वंतरि का दुग्धाभिषेक किया गया। प्रतिष्ठान के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ सुबोध भाटिया ने बताया कि धन तेरस का पर्व स्वास्थ्य एवं समृद्धि का त्यौहार है। सभी को इस दिन आयुर्वेद के आराध्य देव भगवान धन्वंतरि की पूजा- अर्चना कर मंगल स्वास्थ्य की कामना करनी चाहिए। पूजन समारोह में कमल किशोर भाटियाए, कमल भाटिया, केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज आर भाटिया, पंकज भाटिया, गिरिल भाटिया, वरिष्ठ फिजियोथेरपिस्ट डॉ. रॉकी भाटिया, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सुबोध भाटिया, पृथ्वी भाटिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। वैद्य जुगल किशोर भाटिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पोकरण. कस्बे में आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरि की जयंती सोमवार को धनतेरस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने भगवान धन्वन्तरि की पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि, शांति एवं मंगल स्वास्थ्य की कामना की। धनतेरस पर कस्बे के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, रामदेव औषधालय, जन कल्याण औषधालय, पंकज आरोग्य धाम में वैद्यों व चिकित्सकों ने धन्वन्तरि भगवान की पूजा-अर्चना की। सभी दवा खानों में विधि विधान के साथ पूजन किया गया। राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ.ताम्बलराम जुईया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ.बाबूलाल गर्ग, सेवानिवृत चिकित्साधिकारी डॉ.आरएस चंपावत, डॉ.अरुण शर्मा, डॉ.महेन्द्र चौधरी सहित उपस्थित लोगों ने पूजा-अर्चना की।
बाजार में जमकर हुई खरीददारी
नई वस्तुएं खरीदने के लिए परंपरागत रूप से धनतेरस का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन लोग नई वस्तुएं खरीदकर अपने घर लाते है तथा उसका दीपावली पर पूजन कर उपयोग लिया जाता है। सोमवार को भी धनतेरस के मौके पर लोगों ने सोना, चांदी, इलेक्ट्रोनिक्स आईटम, नए बर्तनों के साथ ही नए वाहन व वस्त्रों की जमकर खरीददारी की। कस्बे की दुकानों में खरीददारों की भीड़ लगी रही। दुकानदारों ने भी दीपावली के अवसर पर सामान खरीदने पर आकर्षक ईनामी योजनाएं व कीमतों में छूट देकर ग्राहकों को लुभाने व अपनी ओर आकर्षित करने के भरपूर प्रयास किए। कस्बे के सदर बाजार, स्टेशन रोड, जयनारायण व्यास सर्किल, जोधपुर व जैसलमेर रोड पर स्थित दुकानों में विशेष भीड़ देखी गई। कस्बे में दिनभर चहल पहल रही।
रामदेवरा. गांव में धनतेरस के अवसर पर आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरि की पूजा-अर्चना की गई तथा ग्रामवासियों ने जमकर खरीददारी की। लोगों ने कपड़े, बर्तन, सोने, चांदी के गहने आदि की जमकर खरीददारी की। बर्तनों की दुकानों पर दिनभर भीड़ लगी रही। कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल खरीदी तथा चारपहिया वाहन भी खरीदे गए। इसी प्रकार इलेक्ट्रिक सामान खरीदने वाले ग्रामीणों की बाजार में खासी चहल पहल देखने को मिली। एलसीडी, एलईडी टीवी, मोबाईल, वॉशिंग मशीन सहित अन्य सामान खरीदना ग्रामीणों की पहली पसंद रही। इसी प्रकार धनतेरस के मौके पर स्थानीय राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में धन्वंतरी की पूजा-अर्चना की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो