scriptJAISALMER NEWS- शौर्य शक्ति दिवस पर पोकरण विधायक ने कहा कुछ ऐसा कि मच गया… | Celebrated Youth Strength Shanti Congratulation Day | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- शौर्य शक्ति दिवस पर पोकरण विधायक ने कहा कुछ ऐसा कि मच गया…

मनाया युवा शक्ति शौर्य अभिनंदन दिवस

जैसलमेरMay 12, 2018 / 10:11 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

पोकरण(जैसलमेर). क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने कहा कि अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव व राष्ट्रभक्ति से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मनुष्य को परमार्थ के लिए मनुष्य शरीर में भूमि पर भेजा है। इसलिए उसे जीवमात्र की भलाई, परमार्थ व अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने शुक्रवार को नेहरु युवा केन्द्र जैसलमेर की ओर से ऑपरेशन शक्ति पोकरण द्वितीय परमाणु परीक्षण के 20 वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय शक्तिस्थल में युवा शक्ति शौर्य अभिनंदन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि 1998 में किए गए परमाणु परीक्षण के बाद कई देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगाए, लेकिन उन प्रतिबंधों की बिना परवाह किए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने अटल इरादों के साथ पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में परमाणु परीक्षण कर भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठापित किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीमा सुरक्षा बल 57वीं बटालियन के समादेष्टा एसके मिश्रा ने उन्होंने युवाओं को राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी बढाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि व नेहरु युवा केन्द्र संगठन के प्रदेश निदेशक श्यामसिंह राजपुरोहित ने युवा शक्ति शौर्य अभिनंदन दिवस को पोकरण की भूमि पर मनाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व बीएसएफ उपसमादेष्टा राजेश यादव, नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त दीनदयाल छंगाणी, नवयुवक मंडल बीलिया के संरक्षक राधाकिशन खत्री, नेहरु युवा केन्द्र जोधपुर के हरिसिंह चारण ने अपने विचार व्यक्त किए। आरके उच्च माध्यमिक विद्यालय के संचालक उगमसिंह ने चेतना गीत प्रस्तुत कर युवाओं में जोश का संचार किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र पुरोहित ने किया।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- शौर्य शक्ति दिवस पर पोकरण विधायक ने कहा कुछ ऐसा कि मच गया…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो