जैसलमेर

चेंजमेकर्स 2.0:वार्डों में रहने वाले चुने जाएं नुमाइंदे,जिससे क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान हो

राजस्थान पत्रिका की ओर से राजनीति को स्वच्छ बनाने और तीव्र विकास और योग्य प्रतिनिधियों को आगे लाने के लिए चलाए जा रहे चेंजमेकर्स अभियान के अंतर्गत जैसलमेर नगरपरिषद के वार्ड नं. 7, 8 और 9 में वार्ड बैठकों का आयोजन किया गया।

जैसलमेरOct 17, 2019 / 06:02 pm

Deepak Vyas

चेंजमेकर्स 2.0:वार्डों में रहने वाले चुने जाएं नुमाइंदे, जिससे क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान हो

जैसलमेर. राजस्थान पत्रिका की ओर से राजनीति को स्वच्छ बनाने और तीव्र विकास और योग्य प्रतिनिधियों को आगे लाने के लिए चलाए जा रहे चेंजमेकर्स अभियान के अंतर्गत जैसलमेर नगरपरिषद के वार्ड नं. 7, 8 और 9 में वार्ड बैठकों का आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेते हुए क्षेत्रवासियों ने अपने इलाके की समस्याओं और प्रमुख मुद्दों को उठाते हुए आगामी पार्षद क्षेत्र का निवासी हो, इस पर जोर दिया। इन वार्डों में कई जगहों पर बुनियादी सुविधाओं का पूरी तरह से टोटा बना हुआ है तो कुछ जगहों पर व्यवस्थाएं लगभग संतोषजनक बताई गई। वार्ड नं. 7 की बैठक ट्रांसपोर्ट चौराहा के पास स्थित भील बस्ती में हुई और वार्ड 8 तथा 9 गफूर भ_ा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर अवस्थित है।
वार्ड नं. 07
स्थान : भील बस्ती
ये हैं वार्ड के मुद्दे
– वार्ड क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है।
– रात्रि प्रकाश व्यवस्था में सुधार की जरूरत है।
– सडक़ों व गलियों की दशा बिगड़ी है।

यह लोग थे मौजूद
बैठक में जयलाल, दादूराम, हमीराराम, दिनेश, लीलाराम, देवीलाल, नरेश, भोजराम, मनीराम, नाथूराम, प्रीतमराम आदि उपस्थित थे।
वार्ड संख्या- 08
स्थान- गफूर भट्टा
यह हैं वार्ड के मुद्दे-
– क्षेत्र में साफ-सफाई का बंदोबस्त माकूल नहीं।
– पार्षद आमजन से निरंतर जुड़ा रहे।
– जल-बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुधारा जाए।

यह लोग थे मौजूद
बैठक में नाथूराम, रणवीर, लौंगाराम, राजकुमार, मनफूल, रामलाल, मांगीलाल, राहुल, सुनील, विक्रम, किशन, खीमाराम, राजू, गौतम, छगन, वीरमदेव, रवि आदि ने विचार व्यक्त किए।
वार्ड संख्या- 09
स्थान- गफूर भट्टा
यह हैं वार्ड के मुद्दे-
– क्षेत्र की सडक़ों पर स्पीड ब्रेकर्स का निर्माण हो।
– सडक़ों पर दनदनाते दौड़ते वाहनों से हादसों का खतरा।
– सडक़, नाली-नालों का मरम्मत कार्य समय पर हो।
यह लोग थे मौजूद
बैठक में शंभूनाथ, रोशन राणा, चंद्रप्रकाश, जगन्नाथ, भगवाननाथ, भारत भारती, गजेंद्र वैष्णव, अनिल कुमार, हेमंत, तिलोक, गोविंद आदि ने विचार व्यक्त किए।

Home / Jaisalmer / चेंजमेकर्स 2.0:वार्डों में रहने वाले चुने जाएं नुमाइंदे,जिससे क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान हो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.