जैसलमेर

मुख्यमंत्री ने कोविड टीकाकरण में भागीदारी बढ़ाने व जागरुकता के संबंध में ली वीसी

-जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर, नगरपरिषद सभापति व जिला प्रमुख रहे मौजूद

जैसलमेरJun 18, 2021 / 10:01 am

Deepak Vyas

जैसलमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कोविड टीकाकरण के संबंध में भागीदारी बढ़ाने एवं जागरुकता के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग ली। जिला मुख्यालय पर वीसी कक्ष में जिला कलक्टर आशीष मोदी, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, पंचायत समिति प्रधान तनसिंह सोढ़ा, यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. जेआर पंवार, आरसीएचओ डॉ. कुणाल साहू उपस्थित थे। मुख्यमंत्री की वीसी के दौरान जिलापरिषद में जिला परिषद सदस्य, नगरीय निकाय सभाकक्ष में जैसलमेर व पोकरण के वार्ड पार्षद व अध्यक्ष नगर पालिका पोकरण, ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति के प्रधान एवं पंचायत समिति के सदस्य तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच एवं वार्ड पंच उपस्थित रहे।
चार नए पॉजिटिव, 70 रिकवर
जैसलमेर. जिले में गुरुवार को चार जने कोरोना से पॉजिटिव पाए गए, वहीं 70 जने रिकवर हो गए। जिले में अब 343 एक्टिव केस बचे हैं। सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को 278 की आरटीपीसीआर और 168 का एंटीजन टेस्ट किए जाने पर सम ब्लॉक में 2, जैसलमेर ब्लॉक तथा पोकरण ग्रामीण क्षेत्र का एक.एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। अब तक कुल 18043 जने कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.