जैसलमेर

जैसाण में फिर मेहरबान मेघ, गांवों में भी बरसे

जैसलमेर. जिले में एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया है। मंगलवार को जैसलमेर शहर सहित पोकरण व रामगढ़ में बादल बरस पड़े।

जैसलमेरSep 16, 2020 / 11:19 am

Deepak Vyas

जैसाण में फिर मेहरबान मेघ, गांवों में भी बरसे

जैसलमेर. जिले में एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया है। मंगलवार को जैसलमेर शहर सहित पोकरण व रामगढ़ में बादल बरस पड़े। शाम को हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और गर्मी से राहत मिली। स्वर्णनगरी में शाम को एकाएक मौसम का मिजाज बदला और आसमान बादलों से घिर गया। कुछ ही देर में बादल बरस पड़े। बारिश के कारण यहां सड़कों व गली-मोहल्लों में पानी जमा हो गया और घरों से परनाले बहने लगे। बरसाती पानी सड़कों पर जमा होने से यहां से आवागमन के दौरान राहगीरों व वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
हल्की बूंदाबांदी ने गिराया तापमान
पोकरण. क्षेत्र में एक बार फिर बदले मौसम के कारण हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया। गत कुछ दिनों से क्षेत्र में भीषण गर्मी व उमस का मौसम बना हुआ था। मंगलवार को सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई तथा मौसम धूप छांव का हो गया। दोपहर के समय तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दो बजे बाद आसमान में घने बादल छा गए और रिमझिम फुहारों का दौर शुरू हुआ। करीब 10 मिनट तक हल्की बूंदाबांदी होने से सड़कें तर हो गई और मौसम ठण्डा व खुशगवार हो गया। बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। जिससे अस्पताल में भीड़ देेखने को मिल रही है।

Home / Jaisalmer / जैसाण में फिर मेहरबान मेघ, गांवों में भी बरसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.