scriptवर्चुअल कार्यक्रम में सीएम ने पोखरण ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण | CM inaugurated Pokhran Oxygen Plant in virtual program | Patrika News

वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम ने पोखरण ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण

locationजैसलमेरPublished: Oct 25, 2021 08:54:23 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-60 बेड पर होगी आपूर्ति

वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम ने पोखरण ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण

वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम ने पोखरण ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण


जैसलमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को पोकरण उप जिला चिकित्सालय में संस्था आई लव जैसलमेर की ओर से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का सीएमओ से वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। पोकरण उप जिला चिकित्सालय में संस्था आई लव जैसलमेर की ओर से स्थापित किए गए। प्लांट का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में विधिवत बटन दबाकर लोकार्पण किया गया। इस प्लांट के चालू होने से पोखरण क्षेत्र के अस्पताल आत्मनिर्भर हो सकेंगे और करीब 60 बेड पर मरीजों को आक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राज्य में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट आइसीयू इन आइसीयू पीआइसीयू का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। पोकरण क्षेत्र में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के मद्देनजर आई लव जैसलमेर संस्थान को उप जिला चिकित्सालय पोकरण में उक्त ऑक्सीजन संयत्र एसपीओ 93.30 की क्षमता 70.100 सिलेंडर प्रति दिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ध् विभाग के दिशा-निर्देश में कोविड की दूसरी लहर में स्थापित किये जाने की अनुमति प्रदान की गई थी। इस मौके पर जैसलमेर कलेक्टर आशीष मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू, पोखरण राजेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ. जेआर पंवार, डॉ. लोंग मोहम्मद, पोखरण सेद्ध ए आई लव जैसलमेर के सदस्य और शहर के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो