जैसलमेर

कलक्टर ने ग्राम्यांचलों का दौरा कर ग्रामीण विकास कार्यों का किया अवलोकन

महानरेगा में जल संरक्षण व विकास गतिविधियों को देखा-श्रमिकों को मास्क वितरित किए,

जैसलमेरJul 12, 2020 / 11:12 pm

Deepak Vyas

कलक्टर ने ग्राम्यांचलों का दौरा कर ग्रामीण विकास कार्यों का किया अवलोकन

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी ने रविवार को ग्राम्यांचलों का दौरा किया और ग्रामीण विकास की विभिन्न गतिविधियों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण भ्रमण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अधिशासी अभियन्ता (महानरेगा) फरसाराम गौड़, विकास अधिकारी हीरालाल कलबी, कार्यवाहक तहसीलदार हाबूलाल मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक भी साथ थे। जिला कलक्टर ने ग्रामीण विकास, महानरेगा में जल संरक्षण गतिविधियों, पशु शिविर आदि का अवलोकन किया और बेहतर गुणवत्ता के साथ काम करने तथा कार्यों की जन उपयोगिता विस्तार के लिए निर्देश दिए। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने ग्राम पंचायत काठोड़ी में मनरेगान्तर्गत सार्वजनिक लंवा नाड़ी खुदाई एवं सार्वजनिक नाड़ी खुदाई कार्य, भोमाराम की नाडी आदि के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान भोमाराम की नाड़ी पर कुल पंजीकृत 74 श्रमिकों में से 56 एवं लंवा नाड़ी पर कुल पंजीकृत 58 श्रमिकों में से 34 मजदूर कार्यरत मिले। मौके पर जिला कलक्टर ने श्रमिकों से चर्चा की, ग्राम्य जनजीवन के हालातों की जानकारी ली और ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरुकता के साथ आगे आने का आह्वान किया।
कोरोना से बचाव के लिए दी हिदायत
कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों को अनिवार्य रूप से स्वयं भी अपनाने तथा अपने घर-परिवार और गांव के लोगों को भी इस दिशा में जागरुक करने का आह्वान किया। जिला कलक्टर मोदी ने महानरेगा श्रमिकों को मास्क का वितरण किया और कोविड-19 के सभी प्रावधानों की पालना करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
कार्य पूर्ण कर पूरा भुगतान पाएं
जिला कलक्टर ने मनरेगा कार्यस्थल पर कार्यरत मेट से नाड़ी खुदाई कार्य पूरी गुणवत्ता से कराए जाने के निर्देश दिए और श्रमिकों से रूबरू होते हुए कहा कि मौके पर निर्धारित टॉस्क के अनुसार कार्य पूरा करें ताकि निर्धारित मजदूरी सभी श्रमिकों को मिल सके। सार्वजनिक नाडी खुदाई कार्य भोमाराम की नाडी पर कार्य देखकर जिला कलकक्टर ने सन्तोष जाहिर किया तथा कार्य की गुणवता में अभिवृद्धि के लिए कहा। जिला कलक्टर के साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने भी निर्देशित किया कि तालाबों का आगोर अधिकाधिक बढ़ाया जाए ताकि ताकि तालाबों के जल भराव क्षमता में वृद्धि हो सके।

Home / Jaisalmer / कलक्टर ने ग्राम्यांचलों का दौरा कर ग्रामीण विकास कार्यों का किया अवलोकन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.