जैसलमेर

ग्रामीण विद्यालयों को बंद करने की मांग

-मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

जैसलमेरJan 16, 2022 / 10:44 am

Deepak Vyas

ग्रामीण विद्यालयों को बंद करने की मांग


जैसलमेर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष संपतसिंह ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित समस्त विद्यालयों को बंद करने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष अनोपसिंह सोनू के अनुसार जिले में भी ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर बरपाया हुआ है। कई ग्रामीण विद्यालयों में कोरोना वायरस के मामले आए हुए हैं, जिससे संपूर्ण विद्यालय में इसका प्रभाव पडऩे की आशंका है। संगठन के जिला मंत्री नटवर व्यास ने बताया कि अधिकांश विद्यालयों में अध्यापकों का आवागमन शहर से होता है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि कोरोना का प्रकोप शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में भयंकर रूप से बढ़ जाएगा। वर्तमान में राजकीय उच्च माध्य विद्यालय सुल्ताना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरा, राजकीय उच्च माध्य विद्यालय बडोड़ा गांव सहित कई विद्यालयों में विद्यार्थियों में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कई विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा दूरभाष से सूचना दी जा रही है कि उनके विद्यालय में विद्यार्थियों में खांसी जुकाम की शिकायत है जो कि कोरोना रूपी बीमारी को इंगित करता है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से आग्र्रह किया है कि संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों को बंद किया जाए और शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे ही इस भयंकर महामारी से बचाव संभव है। विद्यार्थियों में कोरोनावायरस फैल जाती है तो संपूर्ण ग्राम वासी इसकी चपेट में शीघ्र ही आ जाएंगे, जिसको जिसको नियंत्रित करना भी प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाएगा। आगामी 22 व 23 जनवरी को विवाह समारोहों का सीजन है। उसमें भी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के आगमन से करण महामारी पूर्व की तरह भयंकर रूप ले सकती है।

Home / Jaisalmer / ग्रामीण विद्यालयों को बंद करने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.