scriptवेतन विसंगति को दूर करने की मांग | Demand to remove pay discrepancy | Patrika News

वेतन विसंगति को दूर करने की मांग

locationजैसलमेरPublished: Aug 11, 2021 07:43:50 am

Submitted by:

Deepak Vyas

वेतन विसंगति को दूर करने की मांग

वेतन विसंगति को दूर करने की मांग

वेतन विसंगति को दूर करने की मांग

पोकरण. तृतीय श्रेणी शिक्षकों व प्रबोधकों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द कर वेतन विसंगति दूर करने की मांग की है। वर्ष 2007, 08 व 09 में चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षकों व प्रबोधकों के संघ के मुरलीधर जोशी, महेन्द्र गोयल, सांवताराम चौहान, पेमाराम, सखी मोहम्मद, पाबूदानसिंह, जयप्रकाश व्यास, पुखराज, बालकृष्ण पाण्डेय, मोहम्मद इलियास, विनोदकुमार, हीराराम, सुशीला दैया, देवीलाल बिस्सा आदि ने मुख्यमंंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2013 में राज्य सरकार के वित्त विभाग के नोटिफिकेशन के अंतर्गत पे बैण्ड द्वितीय 9300-34800, पे बैण्ड व 3600 ग्रेड पे करने पर प्रारंभिक मूल वेतन 12900 किया गया। इस वेतन संरचना का लाभ 2012 में लगे कार्मिकोंं को दे दिया, लेकिन उनका पै बैण्ड 5200-20200 में बदलाव नहीं कर पे ग्रेड 2800 को 3600 में बदला गया। जिससे उनका मूल वेतन 11170 हो गया। जबकि यह 12900 से शुरू होना था। इसका उल्लेख वेतन आयोग व सरकार दोनोंं में नहीं है। ऐसे में कार्मिकों को प्रतिमाह पांच से सात हजार रुपए का नुकसान हो रहा है तथा अल्पवेतन भोगी के लिए आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने इस वेतन विसंगति को दूर कर उन्हें न्याय व राहत दिलाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो