जैसलमेर

ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल व पोषण समितियों के गठन पर चर्चा

-एक दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

जैसलमेरMar 07, 2021 / 02:12 pm

Deepak Vyas

ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल व पोषण समितियों के गठन पर चर्चा

जैसलमेर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल एवं पोषण समितियों के पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडोड़ा गांव के ग्राम पंचायत डाबला के सभागार में किया गया। दक्ष प्रशिक्षक एंव जिला आशा समन्वयक देवराज ने प्रशिक्षण में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समितियों के गठन, भूमिका, रेकर्ड संधारण में बिल पंजिका, केश बुक, प्रस्ताव रजिस्टर व गाइडलाइन के दिशा निर्देश एवम वित्तीय स्थिति के बारे मे जानकारी दी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजयसिंह कडवासरा ने प्रशिक्षण में बताया कि प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक समिति होगी एवं समिति में न्यूनतम 15 सदस्य हो। समिति में अध्यक्ष का दायित्व सरपंच-वार्ड पंच एवं सचिव का दायित्व आशा सहयोगिनी निर्वहन करती है। जंहा आशा का पद रिक्त है, वहां सचिव का कार्य एएनएम संभालेगी। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. बलराम ने बताया कि समिति में आवंटित फंड से साफ-सफाई, कंटीली झाड़ी कटिंग, आकस्मिक दुर्घटनाओं में सहायता के तहत मरीजों को वाहन उपलब्ध करवाने और उप स्वास्थ्य केन्द्र व आंगनवाड़ी पर आवश्यक उपकरण क्रय व रंग रोगन सहित कई कार्य करवाए जा सकेंगे। प्रशिक्षण में प्रतिभागी एएनएम, आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.