जैसलमेर

जिला परिषद सदस्य धनदै पहुंचा रहे कोरोना संक्रमितों तक राहत

-सहायता के लिए आगे आया नामदेव छीपा समाज संस्थान भी

जैसलमेरMay 08, 2021 / 08:51 pm

Deepak Vyas

जिला परिषद सदस्य धनदै पहुंचा रहे कोरोना संक्रमितों तक राहत

जैसलमेर. जिलापरिषद सदस्य और विधायक रूपाराम धनदेव के पु़त्र हरीश धनदै गत 15 दिनों से अपने घर-परिवार से दूर रहकर इस भयावह स्थिति में आमजन के राहत कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोविड केयर सेंटर का जायजा लेकर जल्द से जल्द कोविड सेंटर स्थापित होकर आमजन को राहत प्रदान हो इसको लेकर अधिकारियों को सुझाव भी दिए हैं। इसके साथ ही उन्होनें ऑक्सीजन सिलेण्डर स्टॉक हाउस का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाओं, स्टोरेज के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेकर समुचित प्रबन्धन समय पर पूर्ण करने को कहा है। अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोविड केयर सेंटर का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा हैं, कम से कम समय में इसको शुरू कर दिया जाए, इसको लेकर अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। धनदै ने बताया कि उनका व विधायक के साथ उनके पूरे परिवार का यही ध्येय हैं कि कोविड-19 के इस दूसरे भयावह दौर में व्यवस्थाओं व प्रबंधन के अभाव में किसी को हानि नहीं हो, जिले में समुचित व्यवस्था, जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिसिन किट आदि की उपलब्धता समय पर हो ताकि आमजन एवं संक्रमितों को समय पर ईलाज दिया जा सके। इसी तरह नामदेव छीपा समाज संस्थान जैसलमेर के अध्यक्ष भगवानदास भाटी ने छीपा समाज की ओर से कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व नगरपरिषद जैसलमेर के साथ सहयोग को ध्यान रखते हुए राजकीय जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर में भर्ती कोरोना मरीजों ंको सुबह व शाम अल्पाहार-नाश्ता मुहैया कराने के लिए 7 से 20 मई तक की सहमति पत्र व अग्रिम राशि आयुक्त नगरपरिषद को जमा कराई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.